क्षत्रिय युवा ब्रिगेड की पांचवीं वर्षगाठ आयोजित

badmer newsबाड़मेर
क्षत्रिय युवा ब्रिगेड की पांचवीं वर्षगाठ रविवार को केवाईबी परिसर बाड़मेर मंे संगठन के जिलाध्यक्ष दलपतसिंह सणाऊ के नेतृत्व में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा नेता भोमसिहं बलाई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मंे एकता की जरूरत है। अतः युवाओं को संगठन के उद्देष्यों पर चलकर समाज को नई दिषा देनी होगी। विषिष्ठ अतिथि के रूप में भारतीय सेना के बांकसिंह महाबार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देष के सपूतों को पाक आये दिन निषाना बना रहा है अतः पाक की इन नापाक हरकतो के मुहंतोड़ जवाब के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। संगठन के जिला संरक्षक महेन्द्र सिह मीठड़ा ने संगठन के वार्षिक कार्यो को अवगत कराया। इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष सवाईसिंह भाटी, जिलामंत्री महेन्द्रसिंह महाबार, महामंत्री राजुसिंह जसाई, जिला महासचिव रामसिंह महाबार, बाड़मेर विधानसभा प्रभारी खेतसिंह बूठ, नगरमंत्री जसवंतसिंह बांदरा, नरपतसिंह महाबार, बाबुसिंह उण्डखा, गिरधरसिंह उण्डखा, महेन्द्रसिंह मुनाबाव, भाखरसिंह सुवाला, .चंदनंिसह वीजावा, अनोपसिंह उतरबा, रावलसिंह जाजवा, जोगराजसिंह बामणी, जुजारसिंह महाबार, मोहनसिंह खारा, भगवानसिंह महाबार, किर्तीपालसिंह तारातरा, जोगराजसिंह, नगसिंह सहित कई राजपूत युवा उपस्थित रहे ।

दलपतसिंह सणाऊ
जिलाध्यक्ष
क्षत्रिय युवा ब्रिगेड, बाड़मेर
मो. 9636696001

error: Content is protected !!