फ़िरोज़ खान
सांगोद 3 अफ़्रेल
सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन मूल्य में गेहू खरीद की देरी को लेकर धरना पर्दशन किया जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री भरत सिंह ने किया महिला ब्लॉक अध्यश नीलू सुवालका ने बताया कि अभी किसानों के गेहू औने पोने दामो में खरीदे जा रहे जिससे किसान ठगा सा महसूस कर रहे थे आज कोंग्रेस ने धरना पर्दशन कर सरकार की आँखे खोली जिससे शीघ्र समर्थन मूल्य के लिए खरीद केंद्र शुरू किये वही p.w.d.ओर बिजली व नल एवम् पंचायत समिति विभाग में जाकर अधिकारियों से समस्याओ को लेकर बात की। सुवालका ने पूर्व मंत्री भरत सिंह जी के साथ खड़े होने वाले सभी कोंग्रेस कार्यकर्ताओ किसानों का आभार प्रकट करती हूँ ।
