अम्बेड़कर जयंती का पोस्टर विमोचन बुधवार को

ambedkarबाड़मेर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर समारोह समिति के संयोजक सुरेश जाटोल ने बताया कि पंाच दिवसीय जयंति महोत्सव का पोस्टर विमोचन आज बुधवार को सांय 6 बजे चौहटन रोड़ स्थित अम्बेडकर सर्किल पर किया जायेगा। इसमंे कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। वहीं जयंति समारोह को सफल बनाने के लिए पूर्व संयोजक आदूराम मेघवाल के मुख्य अतिथि मंे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कमेटियांे का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में कार्यक्रम प्रभारी भीखाराम बृजवाल, कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, पूर्व संयोजक केवलचंद बृजवाल, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, तिलाराम मेघवाल, चंदन जाटोल, बाबूलाल गर्ग, गौतम पन्नू, रमेश खिंची, भीमराम गढवीर, अशोक पूनढ़, पूराराम भाटियां, कैलाश नारायण, राकेश कुलदीप, भागीरथ जाटोल, ताजेन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रेम परिहार, पुखराज संुवासिया, दिलीप खोरवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

संयोजक
सुरेश जाटोल
मो.9414383639

error: Content is protected !!