दूसरा रलावता जी पुष्प तेजवानी लोहगल रोड होटल कोर्टयार्ड आप लोगों ने पैसे के डीएम पर रूल 1966 में कंपाउंड कर दिया जो सरा सर गलत है मैने फिर से हाइकोर्ट में दे दिया है । हद तो तब हो गयी जब होटल कोर्ट यार्ड ने बाहर इसक्रीम पार्लर खुल दिया जो कि अवेध है यह गुंडा राज नहीं है तो क्या है।अजमेर शहर में ऐसे बहुत से प्रकरण है जो मै हाइकोर्ट मै उजागर करूँगा।आना सागर के चारों तरफ अवेध बिल्डिंग्स बन रही है उन को रोक नहीं रहे आप कंपाउंड कर के तो दिखाओ इन को सीज़ क्यों नहीं करते।मुँदरी मोहल्ला में कितने आवैद निर्माण हुऐ है हरीश पेन वाला के आप उन को सीज़ क्यों नहीं करते।मेने वीडियोग्राफी करवा राखी है हाइकोर्ट मै पेश करूंगा।
आप की pick n chose policy को बंद कर दीजिए और अवैध् निर्माण किसी का भी हो कार्यवाही करे क्यों की आप पर बात आएगी आगे आप समजदार है। शुभरात्री।
रवि नरचल।
