◆ *कुछ जानवर से भी गए गुजरे लोगो का बस इंसानो पर नहीं चल रहा है तो बेजुबान गाय पर ही कर रहे है अत्याचार •••*
◆ *कोटा और बूंदी में असामाजिक तत्वों ने की हैवानियत की सारी हदे की पार •••*
*तो वही दूसरी और आज फिर कोटा के पास बूंदी में एक गाय के साथ ऐसी बर्बरता की गई की । यहाँ पर अज्ञात लोगों ने फांसी लगाकर एक गाय को ही मार दिया ।*
*गाय के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले इन जानवरो से भी बदतर लोगो ने पहले तो टेक्टर से गाय का पीछा कर उसे पकड़ा और फिर उसके गुप्तांग में लोहे का सरिया डालकर असहनीय यातनाये दी । जब इतने से भी इनका मन नहीं भरा तो इन लोगो ने टेक्टर से कुचलकर गाय को मार डाला ।*
*हालांकि इस मामले में बूंदी की दबलाना पुलिस ने दो लोगो को नामजद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है । वही घटना उजागर होने के बाद से ही हिंदूवादी संगठनो और स्थानीय नागरिको में जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है ।*
*सवाल यह है कि आखिर इन बेजुबान गायो ने किसी का क्या बिगाड़ा है जो अब समाज कंटको द्वारा राजस्थान की शांति बिगाड़ने के उद्देश्य से इन्हें निशाना बनाकर इनके साथ बर्बरता की सारी हदे पार की जा रही है । यदि आने वाले समय में इस तरह की घटनाओ पर सरकार ने अंकुश नहीं लगाया तो स्थिति और भयावह हो सकती है और हो सकता है फिर आम आदमी भी कानून हाथ में लेकर ऐसे कृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने सडको पर उतर जाए ।*
*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ़ नेशन*
*मो 9828171060•*