पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक आयोजित

IMG-20170614-WA0002बीकानेर, 14 जून। पंचायत समिति बीकानेर की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में प्रधान राधा देवी सियाग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच मौजूद थे। प्रधान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्हाेंने की गई कार्रवाई की प्रति पंचायत समिति में भी भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए।

विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने गत बैठक की कार्यवाही से अधिकारियों को अवगत करवाया। बैठक में बिजली, जलदाय, शिक्षा, चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग, वन विभाग सहित विभिन्न विभागाें से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल कस्वां, परमेश्वरी, श्रीभगवान उपाध्याय, राजूराम सारण सहित अन्य सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याआें से अवगत करवाया। पलाना सरपंच रामगोपाल सियाग, शोभासर सरपंच चुन्नीलाल, जयमलसर सरपंच पवन कुमार रामावत सहित अन्य सरपंचाें ने भी अपनी समस्याएं रखी।

पूर्व अनुमति के बिना अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ें

बीकानेर, 14 जून। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने भारतीय किसान संघ महापड़ाव के मद्देनजर, एक आदेश जारी कर सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मुख्यालय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहें व मोबाइल ऑन रखें। वे किसी भी स्थिति में जिला कलक्टर की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

—–

राजस्थान संपर्क पोर्टल संबंधी बैठक 16 जून को

बीकानेर, 14 जून। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में बैठक 16 जून को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने दी।

—–

बजट घोषणा से संबंधित बैठक 19 जून को

बीकानेर, 14 जून। जिले की बजट घोषणा वर्ष 2014-15, 2015-16, 2016-17 व 2017-18 से संबंधित बैठक 19 जून को दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

—–

जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक 21 जून को

बीकानेर, 14 जून। जिला परिषद की साधारण सभा की विशेष बैठक 21 जून को दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख सुशीला सींवर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ राकेश शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिला आयोजना समिति की वार्षिक कार्ययोजना, पानी-बिजली से संबंधित बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

error: Content is protected !!