छात्रों ने दिया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के. शर्मा को ज्ञापन

20170718_122930आज दिनाक 18 जुलाई 2017 को राजकीय विधि महाविधालय अजमेर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू और छात्रनेता रचित कच्छावा के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर जोरदार नारेबाजी कर संभागीय आयुक्त के नाम का ज्ञापन अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के. के. शर्मा जी को दिया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि आज राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्रों ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुच जोरदार नारेबाजी की और अपनी मुलभुत समस्या के लिए जूंझ रहे मांगो और प्रथम वर्ष में प्रवेश की मांग को लेकर अवगत कराया। उनको बताया कि अजमेर स्थित राजकीय विधि महाविधालय जो लंबे समय से मुलभुत समस्याओ से झुंझ रहा है और मुलभुत समस्या के कारण ही हर वर्ष प्रथम वर्ष में प्रवेश आधे सत्र हो जाने के बाद होते है हर महाविद्यालय में जून से जुलाई में प्रवेश हो जाते है और जुलाई से कक्षाये प्रारम्भ हो जाती है जबकि राजकीय विधि महाविद्यालय ही अजमेर का ऐसा महाविद्यालय है जो मान्यता के अभाव में 6 माह पश्चात दिसबंर ने प्रवेश होते है जिस से छात्रों के पढ़ाई भी पूरी नही हो पाती और सत्र पूरा करने के लिए 6 माह में कक्षाये संचालित की जाती है जिससे कही ना कही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है पिछले सत्र के प्रवेश जनवरी में हुए थे । चूँकि हर वर्ष
विश्वविद्यालय निरीक्षण टीम के द्वारा
1.अस्थाई प्राचार्य,
2.शिक्षको की कमी,
3. चारदीवारी ,
4.अस्थाई लाइब्रेरियन इत्यादि
समस्या का अंकन निरिक्षण टीम के द्वारा कमी के रूप में लिखा जाता है। उसके उपरांत आपके द्वारा शिक्षको की कमी को दूर करना तो ना सही और पहले से मौजूद शिक्षको की प्रतिनियुक्ति किसी अन्य महाविद्यालय में कर दी गयी पूर्व में विधि महाविद्यालय अजमेर में मात्र 6 और 1 संविदा व्याख्यता मौजूद थे उनमें से भी आयुक्तालय द्वारा कार्यवाहक प्राचार्य , और वरिष्ठ व्याख्याता की प्रतिनियुक्ति के आदेश जून से किया गया महाविधालय के वर्तमान समस्याओ में सबसे बड़ी समस्या शिक्षको के कमी है उसको ध्यान ना देते हुए आयुक्तालय केकेद्वारा शिक्षको की प्रतिनियुक्ति करना अजमेर विधि महाविधालय के छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के. के. शर्मा ने छात्रों को आश्वासन दिया की छात्रों की मांग जायज है आगे अवगत कराया जायेगा और जिस प्रकार प्रतिनियुक्ति व्याख्यता की कि गयी है उनको पत्र भेजकर जल्द से जल्द पुनः महाविद्यालय में लगवाया जायेगा और प्रथम वर्ष की मान्यता के लिए भी अवगत कराया जायेगा।
छात्रों ने चेतावनी दी की यदि जल्द से जल्द दोनों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर पुनः विधि महाविधालय अजमेर नही लगाया और प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रारम्भ करने की प्रकिया अन्यथा छात्रों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरू, छात्रनेता रचित कच्छावा, वीरेंद्र सिंह भगोट, सतवीर सिंह, अनुज माथुर, भंवर चौधरी, मोहित जिंदल , चद्रकांत जांगिड़,पंकज सोनी,दुर्गा सांखला,कपिल शर्मा,पवन ,मयंक शर्मा, राजा महाजन, योगेश यादव आदि मौजूद थे।

राजीव भारद्वाज बगरू
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

error: Content is protected !!