मित्तल हॉस्पिटल के काॅर्डियोलोजिस्ट डॉ. विवेक माथुर होंगे मुख्य वक्ता
अजमेर, 18 जुलाई। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर के काॅर्डियोलोजिस्ट डॉ. विवेक माथुर बुधवार को ब्यावर में हृदय रोग पर व्याख्यान देंगे। डॉ. माथुर उच्च रक्तचाप, हृदयघात (हार्ट अटैक), आदि अन्य हृदय रोगों पर अपनी नवीनतम जानकारी साझा करेंगे।
ब्यावर श्रीसीमेंट लिमिटेड रास प्लांट के मुख्य चिकित्सा सेवा अधिकारी डाॅ राकेश शर्मा ने बताया कि सेमिनार मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के काॅर्डियोलोजी विभाग और श्री सीमेंट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को शाम 8 बजे होटल रानीबाग ब्यावर में आयोजित होगी। सेमिनार में ब्यावर के चिकित्सक हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि डाॅ विवेक माथुर को हाल ही में अन्तरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्था काॅर्डिक एंजियोग्राफी एंड इन्टरवैन्शन यू.एस.ए के द्वारा फैलोशिप से सम्मानित किया गया है।
संतोष गुप्ता
प्रबन्ध जनसम्पर्क/9116049809