मेनार की बेशकीमती जगह पर भू माफियाओं ने किया कब्जा

menar-newsउदयपुर।
जिले के पंचायत समिति भिंडर की मेनार ग्राम पंचायत में स्थित अटल सेवा केंद्र के पास बेशकीमती जमीन पर प्रभावशाली लोगों के द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जिस से आहत होकर ग्रामीणों व उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर , संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर उदयपुर ,
उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर तत्काल प्रभाव से जांच करवाने की मांग करते हुए कार्य रुकवाने की अपील की ।
किंतु न तो किसी अधिकारी ने ना तो मौके पर आकर देखा और ना ही किसी राजनेता ने ।
उल्लेखनीय है कि मेनार गांव में पिछले कई दिनों से अटल सेवा केंद्र के पास बेशकीमती जमीन पर प्रभावशाली लोगों के द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण किया जा रहा है।
उपसरपंच शंकर लाल मेनारिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व प्रधान, सहायक सचिव ,विद्यालय में कार्यरत लिपिक व वार्ड मेंबर द्वारा ही निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ।
ऐसे में सभी अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना ग्रामीणों के मन में कई सवाल खड़े कर रही है ।
जैसे क्या प्रशासन भी इन प्रभावशाली लोगों के सामने पंगु बन बैठा है ?

ग्रामीणों की माने तो इसमें विधायक का भी हाथ है।
और विधायक के कारण ही अधिकारी काम नहीं रुकवा रहे हैं यही काम अगर किसी गरीब व्यक्ति का होता तो कभी का कर रुकवा दिया जाता और यहां तक कि उसे सलाखों के पीछे भी खड़ा कर दिया जाता किंतु प्रभावशाली लोगों के साथ दबाव में प्रशासनिक अधिकारी भी पंगु बन बैठे हैं पंचायत की गत कोरम के दौरान अटल सेवा केंद्र के पास सरकारी जमीन पर निर्माण करने वालों के खिलाफ नोटिस भी जारी किए थे किंतु सचिव मदन सिंह राठौड़ ने उन्हें नोटिस नहीं दिया गया ।
जिससे भी जाहिर होता है कि सचिव भी अतिक्रमणकारियों से मिला हुआ है ।
हमारा एक ही मकसद है कि पंचायत जनहित का कार्य करें वह उन लोगों को पट्टे जारी करें जिनके पास रहने के मकान नहीं है !
आज भी हमारे गांव में ऐसे कई परिवार हैं जिनके सोने की व्यवस्था नहीं है ।
साथ ही खुले आसमान में सोने को मजबूर हैं ।
जिनके पास रहने का मकान नहीं है! वह दर दर की ठोकरें खा रहे हैं फिर भी उन्हें कोई पूछने तक वाला नहीं है सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने से आहत होकर में मीडिया के माध्यम से यह मामला उठाने की मांग की। अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद खुल सके और सरकारी बेशकीमती जमीन जो प्रभावशाली लोग लूट रहे हैं उन से बच सकें और फिर भी यदि अधिकारियों की नींद नहीं खुलती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अनशन पर किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन की रहेगी।
– इनको जारी हुआ नोटिस—
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अवैध रूप से बेशकीमती जगह पर सरकारी जमीन पर काम चलने के दौरान पंचायत के ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने चल रहे कार्य के दौरान मौके पर जाकर के पूछताछ की तो इसी दौरान पूर्व पंचायत समिति, वर्तमान पंचायत के ही वार्ड पंच देवीलाल सुथार ने बताया कि पूर्व प्रधान हुक्मीचंद जी सांगावत, ओमप्रकाश रामावत ,सहायक सचिव जगदीश मेनारिया ,कनिष्ठ लिपिक , और वर्तमान वार्डपंच पति अवैध कब्जे कर के निर्माण करना सामने आया।
जिस पर मेनार में पंचायत द्वारा कोरम आयोजन के दौरान लिखित में नोटिस जारी किए।
लेकिन ग्राम पंचायत के ही सचिव मदन सिंह राठौड की मिलीभगत के कारण से नोटिस तामिल नहीं की।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा वर्तमान सचिव मदन सिंह राठौड़ पर अवैध वसूली कर ग्रामीणों से पट्टा जारी करने के नाम पर ₹5000 की राशि वसूलने का मामला उठा था।
जिसे लेकर के जागरुक ग्रामीण एवं पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों ने मामला उठाया।
जिस पर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार शर्मा द्वारा तुरंत विकास अधिकारी को जितेंद्र सिंह राजावत को दोषी सचिव के खिलाफ सख्त कार्य करने के लिए नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया था।
लेकिन उक्त विकास अधिकारी द्वारा उपखंड अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाने की वजह से फिर से यह स्थिति बनी हुई है ।
जिसके कारण से आज भी कर्तव्यों को निर्वहन ना करते हुए नियमों को ताक में रखकर के भू माफियाओं के साथ में मिला हुआ है।

इनका कहना है—
मेनार की बेशकीमती जगह पर भूमाफियाओं द्वारा जो कब्जा किया जा रहा है वह हम नहीं करने देंगे यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि सत्य का साथ दें। इस मामले को लेकर के मैंने ग्रामीणों के सहयोग सहित जिला कलेक्टर उदयपुर मुख्यमंत्री जयपुर सहित उपखंड अधिकारियों को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं अगर समय चलते कोई ठोस कार्यवाही होती है तो ठीक नहीं तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे भ्रष्ट एवं राजनीतिक दबाव में रहकर के सच्चे का साथ ना देने वाले गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जरूरत नहीं है।
शंकर लाल मेनारिया , उपसरपंच ग्रामपंचायत ,मेनार।

error: Content is protected !!