कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला भाजपा की हताशा- राठौड़

bhoopendra singhअजमेर, 4 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी, अजमेर देहात के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने गुजरात के बनासकांठा में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर हमले को भाजपा की हताशा करार दिया है।
उन्होंने कहा कि यह हमला बताता है कि भाजपा ने किस तरह जनता से मुंह मोड़ रखा है और कोई उनके दुख-दर्द में शामिल हो तो वह भी उसे सुहाता नही है।
राठौड़ ने इसे लोकतंत्र एवं गणतंत्र पर हमला बताया है। भाजपा जनता के बीच अपनी लोकप्रियता खो चुकी है।
राठौड़ ने कहा कि भारत की संस्कृति और संस्कार रहे है कि हम दुख-दर्द में एक दूसरे के काम आते हैं। ऐसे समय में राजनीतिक लड़ाई को भूलकर आम जनता का ख्याल रखा जाना चाहिए था। कांग्रेस गुजरात और राजस्थान में आम जनता के कष्ट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। दूसरी और भाजपा के नेता सिर्फ हवाई दौरे कर खानापूर्ति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस तरह आम जनता के बीच जाना भाजपा को सुहा नहीं रहा हताश भाजपा ने जिस तरह से माननीय राहुल गांधी पर हमला करवाया वह दुर्भाग्यपूर्ण है। देश में घृणा की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिलेगा भाजपा चाहे जितने प्रयास कर ले कांग्रेस आम जनता की आवाज को उठाना नहीं छोड़ेगी । राठौड़ ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।
अजय शर्मा,
कमल वर्मा,
प्रवक्ता, जिला कांग्रेस कमेटी, अजमेर देहात

error: Content is protected !!