बाड़मेर: जय जसोल माँ संघ की बैठक कल

badmer newsबाड़मेर 7 अगस्त। जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ 2017 के आयोजन लेकर संघ के आयोजकों की बैठक बुधवार 9 अगस्त को स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित होगी। संघ के नरेश माली ने बताया की बाड़मेर से जसोल पद यात्रा के आयोजन लेकर बैठक आयोजित की जायेगी , इस बैठक में पद यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा कि जायेगा। इस बैठक में पुखराज माली , प्रकाश माली ,स्वरूप सोनी , जगदीश परमार, छगनसिंह चौहान ,गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सुरेश माली सहित संघ के कई सदस्य मौजूद रहेंगे।

नरेश माली
9214453791

error: Content is protected !!