निगम द्वारा 2 लाख 34 हजार 901 घरेलू कनेक्शन जारी

अजमेर, 19 अप्रेल। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक 2 लाख 34 हजार 901 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 2 लाख 4 हजार 444 कनेक्शन ग्रामीणों क्षेत्रा के तथा 30 हजार 457 कनेक्शन शहरी क्षेत्रा के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में सीकर में 33 हजार 558, झुंझुनूं में 29 हजार 834, भीलवाड़ा में 29 हजार 470 कनेक्शन जारी किये गये जबकि नागौर वृत में 28 हजार 610, डूंगरपुर में 28 हजार 47, उदयपुर में 16 हजार 606, चितौड़गढ़ में 15 हजार 684, अजमेर जिला वृत में 14 हजार 874, बांसवाड़ा में 13 हजार 622, राजसमन्द में 10 हजार 175, प्रतापगढ़ में 9 हजार 175 तथा अजमेर शहर वृत में 6 हजार 925 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।

21 हजार 347 कृषि कनेक्शन –
प्रबंध निदेशक ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष के मार्च माह तक 21 हजार 347 कृषि कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन डूंगरपुर में 2 हजार 633 कनेक्शन हैं जबकि उदयपुर सर्किल में 3 हजार 200, चितौड़गढ़ में 3 हजार 115, प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 975, भीलवाड़ा में 2 हजार 833, बांसवाड़ा में 2 हजार 217, सीकर में एक हजार 307, झंुझुनूं में 862, अजमेर जिला सर्किल में 820, राजसमंद में 732, नागौर में 363 तथा अजमेर शहर में 290 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।

error: Content is protected !!