उपखण्ड टॉडगढ़ की 7 ग्राम पंचायतों हेतु 9 मई से लगेंगे शिविर

ब्यावर, 19 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2018 के तहत प्रदेश में 1 मई 2018 से 30 जून 2018 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड टॉडगढ़ में 9 मई 2018 से 27 जून 2018 तक राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड टॉडगढ़ की समस्त 7 ग्राम पंचायतों में 9 मई 2018 से राजस्व लोक अदालत अभियान -न्याय आपके द्वार 2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतो का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
टॉडगढ़ उपखण्ड में ग्राम पंचायतवार लगेगें शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2018 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड टॉडगढ़ की 7 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के अन्तर्गत आने वाले गांव में बड़ाखेड़ा, रूपनगर, अरनाली, अमरपुरा, कालादांता, आड़ावाला में 9 मई को शिविर, ग्राम पंचायत मालातों की बेर में आने वाले गांवों में मालातों की बेर, दुधालेश्वर, माथुवाड़ा, नाड़ा हेतु 23 मई को शिविर, ग्राम पंचायत बराखन में आने वाले ग्रामों में मेड़िया, धर्मा की तलाई, बुजारेल, बराखन, गागेला, नेगड़िया, रोडियाना, धोलादांता हेतु 30 मई को शिविर, ग्राम पंचायत आसन में आने वाले ग्रामों में आसन, देवलता, राणाता, भगवानपुरा, कडियापा, सातूखेड़ा, टीला खेड़ा, गणेशपुरा, बाघमाल, सरूपा, अलिजिरिया हेतु 6 जून को शिविर, ग्राम पंचायत बनजारी के अन्तर्गत आने वाले गांवों में बनजारी, सरवान, मेवासा, बीन, पालड़ी, बालाचाराट, समापा, आपातों का बाड़िया हेतु 13 जून को शिविर, ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में आने वाले ग्रामां में बामनहेड़ा, देवल फतेहपुर, लबूरी, खोड़माल, रामपुरा, चरपला, गाफा हेतु शिविर 20 जून को, ग्राम पंचायत टॉडगढ़ के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में टॉडगढ़, कैलावास कानातों की बैर, लूणेता, कानाखेजड़ी, गुजरगम्मा हेतु 27 जून को शिविर लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। –00–
राजस्व लोक अदालत अभियानः न्याय आपके द्वार 2018
उपखण्ड मसूदा की 34 ग्राम पंचायतों में 1 मई से लगेंगे शिविर
ब्यावर, 19 अप्रैल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2018 के तहत प्रदेश में 1 मई 2018 से 30 जून 2018 तक ग्राम पंचायतवार शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत दी जाएगी। इसी क्रम में उपखण्ड मसूदा में 1 मई 2018 से 29 जून 2018 तक राजस्व लोक अदालत के माध्यम से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखण्ड मसूदा की समस्त 34 ग्राम पंचायतों में 1 मई 2018 से राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार 2018 के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालतां का आयोजन कर काश्तकारों व आमजन से संबंधित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
मसूदा उपखण्ड में ग्राम पंचायतवार लगेगें शिविर
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2018 के तहत अजमेर जिले के उपखण्ड मसूदा की 34 ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
अभियान के तहत 1 मई को देवमाली, 2 मई को देवपुरा, 4 मई को सथाना, 7 मई को मायला, 8 मई को लोडियाना, 9 मई को दौलतपुरा प्रथम, 11 मई को खरवा, 14 मई को रामगढ़, 15 मई को सतावड़िया, 18 मई को झाक, 21 मई को धोलादांता, 22 मई को देवास, 23 मई को श्यामगढ़, 25 मई को पीपलाज, 28 मई को बेगलियावास, 29 मई को जालिया द्वितीय, 30 मई को दौलतपुरा द्वितीय, 1 जून को मोयाणा, 4 जून को जामोला, 6 जून को नन्दवाड़ा, 8 जून को बाड़ी, 11 जून को हरराजपुरा, 12 जून को नयागांव, 13 जून को नाड़ी, 14 जून को बरल द्वितीय, 18 जून को अन्धेरी देवरी, 19 जून को किराप, 20 जून को लूलवा, 22 जून को हनुतियां, 25 जून को जीवाणा, 26 जून को कानाखेड़ा, 27 जून को शेरगढ़, 28 जून को शिखरानी, 29 जून को मसूदा में शिविर आयोजित होगें।–00–

error: Content is protected !!