पुलिस थाना मदनगंज esa किशनगढ़ अज्ञात युवक की मिली लाश चेहरे पर है चोट के निशान ढाणी पुरोहितान रोड पर मिली युवक की लाश मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर लाश को लिया कब्जे में राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव पुलिस जुटी जांच में
कलेक्टर ऑफिस के पीछे दो वकील महिलाओं के बिच हुई जमकर हाथा पाई
कलेक्टर ऑफिस के पीछे दो वकील महिलाओं की हुई जमकर हाथा पाई | महिला वकील विजय लक्ष्मी पानी के टैंक में कूदकर किया जान देने प्रयास | लोगो ने टैंक से निकाल कर बचाई जान
कलेक्टर ऑफिस के पीछे आज दो महिला वकील के बिच गुत्थम गुत्ता होगी | जिसकी वजह से भरी भीड़ जमा होगी | वकील पुष्प पंवार ने बताया की वो जिला विधिक सेवा में अपनी टेबल लगवाना चाहती है और | वो उसी की जानकारी के लिए फोटो खीचने गई तो विजय लक्ष्मी ने उससे लड़ाई करली और दोनों के बिच जमकर गुत्थम गुत्था होगी | जबकि विजय लक्ष्मी ने इस मामले में मीडिया कर्मियों से बात करने से मना कर दिया | हलाकि विजय लक्ष्मी ने इस मामले में कहा की उसके घर वालो ने उससे छोड़ दिया है और पुष्प पंवार उसे आये दिन परेशान करती है | इस घटना के घटने के बाद विजय लक्ष्मी ने पास के पानी के टैंक में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया | टैंक में पानी कम होने की वजह से उसकी जान बच गई और लोगो ने आसानी से उसे टैंक से बहार निकाल कर समझिस का प्रयास किया |