हजरत मोहम्मद का जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम होंगे

हसन चिश्ती
अजमेर, 4 नवम्बर । पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद का जन्मोत्सव पर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह शरीफ में कई कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस.एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि 17 नवम्बर को पैगम्बर इस्लाम की शान में नातिया मुशायरा दरगाह के आहता-ए-नूर में होगा। 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में पैगम्बर इस्लाम की शान में नात-मनकबत के नजराने पेश किये जायेंगें एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा। महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया जायेगा। पैगम्बर की शान में सलातो-सलाम पढ़ा जायेगा। इस मौके पर दरगाह परिसर में कई जगह पैगम्बर इस्लाम के मुएं मुबारक की जियारत भी कराई जायेगी। इस शुभ अवसर पर दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया जायेगा। बड़े पीर के पहाड़ से तोपों की सलामी दी जायेगी। दरगाह के शाहजहानी गेट से शादियाने बजाये जायेंगे। इस मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों को विशेष रोशनी से सजायेंगे साथ ही साथ नई पोशाक पहनकर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनायेंगे। चंाद दिखने के अनुसार 20 या 21 नवम्बर की रात्रि रात भर दरगाह शरीफ में जन्मोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम होंगे। चांद दिखने के अनुसार 15 नवम्बर को ख्वाजा साहब की महाना छठी होगी।

error: Content is protected !!