परिंडे रखने की अपील

एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) के सभी मेंबर्स ने शहरवासियों से अपील की है कि आप इस गर्मी के मौसम में अपने अपने घरों पर पक्षियों के दाने और पानी का इंतजाम करें। इन बेजुबानो का सहारा अपन इंसान ही है।ये भूख लखे प्यास लगे अपनी जुबा से बोल नही पाते है। संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने इस लॉक डाउन के समय सभी शहरवासियों से अपील की है कि आप अभी घरो में ही है और आप अपने कीमती समय मे से कुछ समय निकालकर अपनी घर की छतों पर इन बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की समुजित व्यस्था करे। आज सभी प्रण ले कि ये काम हमे करना है। संस्था लॉक डाउन का पालन करते हुये सभी को अपने फ़ोन से s.m.s.w.app.द्वारा भी इन बेजुबानो के लिए संदेश दे रही है।शैलेश गर्ग अंश गर्ग नीरू गर्ग और टीम मेंबर्स अजमेर

error: Content is protected !!