मदनगंज-किशनगढ़
कोरोना महामारी में अजमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रिजु झुनझुनवाला के सौजन्य से जिले में राहत सामग्री के साथ-साथ मास्क भी वितरण किए जा रहे हैं,इसी क्रम में किशनगढ़ में भी आज *ब्लॉक CMHO ऑफिस तथा सिटी डिस्पेंसरी किशनगढ़ शहर मे सी,एम,एच,ओ अधिकारी डॉक्टर स्वाति शिंदे तथा सिटी डिस्पेंसरी के डॉक्टर जहांगीर खान व नर्सिंग स्टाफ जो कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिनको मास्क उपलब्ध कराए गए*.
मास्क वितरण में जवाहर फाउंडेशन के कार्यकर्ता देवकीनंदन लखोटिया पूर्व पार्षद जगदीश जीनगर, सुनील मारु, इरफान अहमद अंसारी आदि मौजूद थे.पूर्वाचल समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा ने कहा करोना वार्यस की जितनी भी समान हो तारीफ की जाए कम है साथ ही साथ टीम पूर्वांचल और जवाहर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने जी जान से संक्रमण काल में सभी आठ विधानसभाओं में काम करके सेवा भावना का और समाज के प्रति समर्पित होने का संकल्प चरितार्थ करके दिखाया आगे भी फाउंडेशन के द्वारा निरंतर कार्य जारी रहेगा
सघन वृक्षारोपण और जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने की रणनीति पर कार्य चल रहा है और जल्दी इस पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से कार्य शुरू हो जाएंगे
