देवनानी ने युवाओं को वैक्सीन के लिए विधायक कोष से दिए एक करोड़ रूपए

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 8 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उŸार वासुदेव देवनानी ने ’’अजमेर को वैक्सीनयुक्त-कोरोनामुक्त’’ बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को वैक्सीन लगाने के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से एक करोड़ रूपए दिए हैं।
देवनानी ने अपनी अभिशंसा संबंधी पत्र जिला कलेक्टर को भेजते हुए इस कार्य की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी से इस राशि से वैक्सीनेशन प्रक्रिया को सुलभ एवं सरल बनाकर उचित संसाधन उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि हमारे सभी युवा साथी स्वस्थ व सुरक्षित रहें।
सभी युवाओं को लगेगी वैक्सीन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई से कोरोना महामारी से युवाओं को सुरक्षित रखने के लिए 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन लगवाने का अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत उन्होंने यह राशि मंजूर की है। इससे युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और क्षेत्र के सभी युवाओं को वैक्सीन लग सकेगी।
युवा जरूर लगवाएं वैक्सीन
देवनानी ने बताया कि युवा देश के भावी कर्णधार हैं और युवा ही भारत की शक्ति हैं। युवाओं को कोरोना महामारी से बचाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे अपनी बारी आने पर बिना झिझक और बिना संकोच के वैक्सीन जरूर लगवाएं और कोरोना संक्रमण से बचें।
कोरोना से जंग जीतने के लिए हरसंभव प्रयास
देवनानी ने बताया कि वे कोरोना से जंग जीतने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने विधायक सेवा केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र के तहत डाॅक्टरों की टीम नागरिकों को फोन पर चिकित्सकीय परामर्श दे रही है। कोरोना संक्रमण के कारण क्वारेंटाइन लोगों को भारत विकास परिषद के सहयोग से रोजाना दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मरीजों को घर बैठे विभिन्न मेडिकल स्टोरों से वांछित कीमत पर दवाइयां मंगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। परिवार आरोग्य किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें काढ़े का पैकेट, गिलोय की गोलियां, विटामिन-सी व जिंक के कैप्सूल शामिल हैं।

error: Content is protected !!