वीकेंड कर्फ्यू के कारण वीरान रही केकड़ी की सड़कें

केकडी 8 मई(पवन राठी) / राजस्थान सरकार द्वारा लागू वीकेंड कर्फ्यू के तहत शनिवार को केकडी के बाजार पूर्णतः बन्द रहे केवल मेडिकल की दुकाने खुली थी जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह पुलिस जवानों के साथ दिनभर नगर में घूमकर जायजा ले रहे थे जगह जगह पुलिस के जवान तैनात थे जो आने जाने वालों पर निगाह बनाये हुए थे। वही आमजन की प्रशासन से मांग है कि जनहित में जनता की सुरक्षा के महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए पॉजिटिव रोगियों की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए तो लोगों को पता चल सके कि कौन पॉजिटिव है क्योंकि कई दुकानदार पॉजिटिव होते हुए भी दुकानदारी कर रहे हैं जिससे आमजन के स्वास्थ्य व जीवन को गम्भीर खतरा है।

“शनीवार को आये 123पॉजिटिव केस आये व चार की कोरोना से हुई मृत्यु,”
===============================================
राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ एनसी जैन ने बताया कि शनिवार को राजकीय चिकित्सालय के कोविड वार्ड में सोल निवासी 50 वर्षीय पुरुष,अजगरा निवासी 59 वर्षीय पुरुष,जेतपुरा निवासी 42 वर्षीय पुरुष व खिड़की गेट केकडी निवासी 42 वर्षीय पुरुष का निधन हुआ। शनिवार को 378लोगों के सैंपल लिए गए वही 123 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें से 51 केकड़ी शहर से तथा 72 ग्रामीण क्षेत्र से शामिल है।4रोगि डिस्चार्ज हुए।
डॉ जेन ने बताया कि 18 से 45 आयु वर्ग में 120 के वैक्सीन लगाई गई तथा 45 वर्ष से ऊपर के 162 लोगो के वैक्सीन लगाई गई।

नगरपालिका द्वारा हाइपोक्लोराइड स्प्रे व जनजागरण अभियान जारी
============================================
राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के तहत केकड़ी शहर में कोरोना शवों के दाह संस्कार एवं कोविड मृत व्यक्तियों के परिवारजनों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराने, मृतक के घर एवं आस-पास के क्षेत्र एवं दाह संस्कार स्थल को सेनेटाईजर कार्य हेतु 24 घंटे के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित है ,
पालिका द्वारा संचालित इन्दिरा रसोई योजना के माध्यम से कोरोन्टाईन सेंटर में कोविड मरिजों के भोजन हेतु सुबह व शाम कुल 11 भोजन के पैकेट भिजवाये गये,मास्क बांटे गए।पालिका अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि पालिका कर्मियों द्वारा मल्टीमीडिया,पोस्टर व पेम्पलेट के द्वारा जागरूकता अभियान जारी रहा तथा माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोनों में हाईपोक्लोराईड से छिडकाव किया गया तथा पालिका द्वारा वार्डो में विभिन्न स्थानों पर नयी स्पे्र मशीन द्वारा व पालिका के अग्निशमन वाहन द्वारा बाजार व अन्य स्थानों व कोरोन्टाईन सेंटर सोडियम हाईपोक्लोराई छिड़काव किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार मौके पर रामगोपाल डांगा टीम प्रभारी व टीम के द्वारा बाजार में बिना मास्क वाले व्यक्तियों को समझाईज की गई व सोसिएल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले का 3 व्यक्ति के चालान काटकर कुल 300 राशि वसूली की गयी।
इस मौके पर रामगोपाल डांगा (चालान टीम प्रभारी) वरिष्ठ सहायक, इंदिरा रसोई प्रभारी अम्बालाल गूजर वरिष्ठ सहायक सहित कई पालिका कर्मी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!