जिओ कनेक्शन में कॉल जम्प की असुविधा शिकायत पर भी नही हो रहा समाधान

केकडी,8 मई(पवन राठी) / जिओ कंपनी के प्रीपेड मोबाइल कनेक्शन पर पिछले 15 दिनों से लगातार कॉल जंपिंग की असुविधा कस्टमर्स को हो रही है इस संदर्भ में कस्टमर्स द्वारा शिकायत करने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है बस उल्टा सेटिस्फाइड का स्टार दबाने को कस्टमर केयर वाले बोलते हैं,केकडी में अजमेर रोड निवासियों ने बताया कि काल जंप की इतनी भारी असुविधा है कि कोई भी कॉल बिना दो-तीन बार मिलाए ना तो पूरी रिसीव होती है ना डायल करने पर भी दो तीन बार मे ही बात होती है जिससे उपभोक्ताओं को भी भारी आर्थिक चपत लग रही है ओर न कोई लोकल में सुनने वाला है,परेशान कस्टमर्स ने कहा कि शीघ्र इसका समाधान नही हुआ तो लोग अदालत तक जाने को मजबूर होंगे

error: Content is protected !!