राष्ट्रीय कवि संगम : रविवार 1 अगस्त से प्रारंभ होगी श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता

अजमेर 31 जुलाई। राष्ट्रीय कवि संगम अजमेर जिले की श्रीराम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का श्रीगणेश सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुनील दत्त जैन के मुख्य आतिथ्य में रविवार 1 अगस्त से ऑन लाईन प्रातः 11ः00 बजे यू-ट्यूब व फेसबुक के ऑन लाईन पॉर्टल पर प्रारंभ होगा। काव्य पाठ की प्रतियोगिता का संचालन नरेन्द्र कुमार भारद्वाज द्वारा किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला, प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर चरणबद्व आयोजित की जा रही है। इस काव्य पाठ प्रतियोगिता में श्री राम की महिमा, उदारता, शक्ति और शील.सौंदर्य का वर्णन किसी भी कवि, रचनाकार द्वारा लिखित होनी है। जिले भर के 50 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कर ली है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल का गठन किया गया है जिससे प्रतिभागी को उचित स्थान मिल सके पूर्व में ज्ञात है कि प्रतिभागियों को जिला प्रांत व राष्ट्रीय स्तर पर नगद पुरस्कार दिये जाऐगें व सभी प्रतिभागियों को ऑन लाईन प्रमाण पत्र देने की भी संस्था द्वारा प्रावधान किया गया है।

उपाध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने सभी कविता में रूचि रखने वाले काव्य प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागी बनकर भगवान श्रीराम के चरणों में अपना काव्य पाठ पढ़कर पुष्प अर्पित कर आशिर्वाद प्राप्त करे अपना नाम, आयु, एक पासपोर्ट आकार का नवीन फोटो, घर का पता, मोबाइल और व्हाट्सएप का नम्बर संयोजक 9214435610, 9828067253, 9829083650, 9413719090 को दी जा सकती है। जिसमें किसी भी प्रकार की आयु सीमा का बंधन नहीं है।

कंवल प्रकाश किशनानी
मो. 9829070059

error: Content is protected !!