केकडी 29 सितंबर(पवन राठी)
भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा व अनुसूचित जाति मोर्चा अजमेर देहात जिला अध्यक्ष चेतन गोयर के निर्देशानुसार केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी की सहमति से अनुसूचित जाति मोर्चा केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष महेश नायक ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए धनरूप रैगर व मुकेश खटीक को उपाध्यक्ष,संजय बेनीवाल व राकेश तेजी को महामंत्री, शैतान सांसी,नीरज उदावत,राजेश टांडेल व बृजमोहन कोली को मंत्री तथा दानवीर चौहान को कोषाध्यक्ष तथा मुकेश धोबी,अजय खटीक,किशन कंजर,अनिल नायक, राजेश नायक,विकास मेघवंशी,रोहित लखन,कैलाश टांडेल,रवि मेघवंशी, विजय मेघवंशी व मंगल चंद खटीक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया है।