श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकडी द्वारा महाराजा श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती मनाई

केकड़ी 19 अक्टूबर(पवन राठी) स्वर्णकार समाज अध्यक्ष गोपाल चंद्र सारडीवाल ने बताया कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा श्री अजमीढ़ जी महाराज का पर्व प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज भवन में समाज के सभी महिलाओं एवं पुरुषों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया ।
महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में महाराजा श्री अजमीढ़ जी महाराज के सामने वैदिक मंत्रों के साथ माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके पश्चात जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कांदला का स्वर्णकार समाज संरक्षक चतुर्भुज रुणवाल, सत्य नारायण जवड़ा व अध्यक्ष गोपाल चंद सारडीवाल द्वारा तिलक लगाकर, साफा बंधवा कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा केकड़ी शहर की स्वर्णकार समाज कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।
स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के सभी महिला एवं पुरुष वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया जिसमें सम्मान स्वरूप साफा साल और गीता की पुस्तक भेंट की गई सम्मानित होने वाले महिला पुरुषों में लालू राम लांबा ,बंशीलाल सारडीवाल, श्री राम कुलथिया कानमल गढ़वाल ,ओम कांदला, जोहरी लाल मालीण्डिया, चिरंजीलाल बेराड़िया, राधेश्याम कुल्थिया, रामेश्वर लाल जी साड़ीवाल, घासी लाल जी खरेडा, कैलाश चंद जी साड़ीवाल, देवीलाल जी कलाई वाले, गुलाब चंद जी बड़ला वाले महिलाओ में चांद देवी, कमलाबाई, रतनी बाई, कमला देवी, रामकन्या देवी, नाथी देवी यशोदा देवी, कमला देवी, बदाम देवी, चंपा देवी, प्रेम देवी, भंवरी देवी ,मोहनी देवी, दुर्गा देवी, का का सम्मान किया गया। हीराचंद कांदला ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया चेयर रेस व सामान्यज्ञान प्रतियोगिताओ का आयोजन गोविंद स्वरूप जवड़ा, रामबाबू स्वर्णकार, धन प्रकाश मालीडिया, अशोक तोसवाड़ ,मीना सोनी ,शांति स्वर्णकार, किरण सोनी, द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार प्रदान किया गया साथ ही सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। भजन संध्या व खीर प्रसादी का आयोजन किया । कार्यक्रम में जगदीश साड़ीवाल, किशन चंद अग्रोया, रामदेव सारडीवाल,मधुसूधन तोसावाड़, चेतन सारडीवाल ,ओम प्रकाश डसानिया ,सुरेश जी बेवाल, जे.पी. सोनी, रामदेव डसानिया, जगदीश सारडीवाल, बिजवाड़,गोपाल चंद रुणवाल, मुकेश मालिडिया, पवन रुणवाल,सहित समाज के सभी परिवारजन उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!