शांतिनाथ जिनालय में शुरू ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिविर

अजमेर, 16 मई, 2022 /
सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय सर्वोदय कॉलोनी में गीष्मकालिन अवकाश में धार्मिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 15 मई से आरंभ हुआ यह शिविर 24 मई तक चलेगा। जिनालय समिति के मंत्री विनय पाटनी ने बताया कि शिविर में प्रातः साढ़े आठ बजे से छोटे बच्चों की क्लासेस लग रही है, जिसमें कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चे भाग ले रहे हैं। इसमें बालबोध का ज्ञान दिया जा रहा है। शाम को सभी महिलाओं व पुरुषों के लिए यानी हर वर्ग के लिए क्लासेस लग रही है, जिसमें छहढाला के माध्यम से जीवों के परिभ्रमण व पाप-पुण्य, नरक-स्वर्ग आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जा रहा है।
शिविर के लिए श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर, जयपुर से विद्वान पंडित अतिशय जैन पधारे हैं। शिविर में जिनालय से जुड़े मधु जैन, पदमकान्त, सुभाष पाटनी, कमल कासलीवाल, सुभाष गंगवाल, नवीन पाटनी, मनीष-रेणु पाटनी, नीलम पांड्या, अशोक सुरलाया, वीरेंद्र पाटनी, अभय जैन, तारा गदिया, ऐश्ना पांड्या, वर्षा बड़जात्या, मंगलचंद पाटनी, सम्यक जैन सहित कई महिला-पुरुष भाग ले रहे हैं।

अनिल कुमार जैन
सर्वोदय कॉलोनी जिनालय समिति,
अजमेर
मोबाइल न. 9829215242

error: Content is protected !!