गुरूमाँ 105 श्री संगममति माताजी का 25वां रजत दीक्षा महोत्सव एवं पिछी परिवर्तन कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया विद्यासागर तपोवन में आज संगम मति माताजी का भव्य पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम मनाया गया इस अवसर पर माता जी का 25 वा रजत दीक्षा महोत्सव भी मनाया गया सकल दिगंबर जैन समाज के माध्यम से आज यह कार्यक्रम विद्यासागर तपोवन में आयोजित किया गया श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में अजमेर के सभी महिला मंडल एवं पुरुष मंडल उपस्थित थे माता जी को नवीन पिछी भेंट करने का सौभाग्य सोनम विनायका परिवार को मिला
माताजी के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य ऋषभ जैन दमोह को मिला
प्रदीप पाटनी एवं अशोक पहाड़िया परिवार ने सहयोग मति माताजी एवं संपर्क मति माताजी को पिच्छी भेंट की
संगम मति माताजी को जागृति मंच ने सकल दिगंबर जैन समाज के माध्यम से णमोकार जिनशासन प्रभाविका की उपाधि से अलंकृत किया गया अजमेर दिगंबर जैन समाज में
संगम मति माताजी को ईडर समाज में कमंडल वेट किया एवं पारसमल पाटनी ने शास्त्र भेंट किए संगम मती माताजी की पुरानी पिच्छी सुनील जैन होकर परिवार को मिली एवं प्रदीप पाटनी एवं मानक बड़जात्या को दोनों माता जी की पिच्छी मिली आयोजन में सोनम अजीत विनायका परिवार को महिला गौरव शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया गया
आयोजन समिति के कमल सोगानी सुनील पालीवाल मनीष पाटनी गौरव पाटोदी चंकी जैन अशोक अजमेरा आदि उपस्थित थे
सुनील जैन होकर को युवा शिरोमणि की उपाधि से अलंकृत किया है
माता जी की पूजन में पंचशील सोनी नगर पार्श्वनाथ कॉलोनी छतरी योजना तपोवन महिला मंडल सखी ग्रुप सभी ने अपनी भक्ति से पूजन की