शिवमकृष्ण महाराज सुनाएंगे भोले की महिमा
ब्यावर, 5 दिसंबर। धार्मिक नगरी ब्यावर की रिको आवासीय कॉलोनी में संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। आगामी 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक यह धार्मिक कथा होगी। आयोजक लक्ष्मीचंद भंसाली ने बताया कि वृंदावन के कथावाचक शिवमकृष्ण महाराज व्यासपीठ पर विराजित होकर भगवान भोलेनाथ की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे। सात दिवसीय कथा का आयोजन रिको हाउसिंग कॉलोनी स्थित आशापूर्ण शिव मंदिर परिसर में होगा।
कथा की शुरूआत से पहले 17 दिसंबर को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। गाजे-बाजे के बीच सिर पर मंगल कलश धारण कर महिलाएं और श्रद्धालु विभिन्न मार्गों पर गुजरते हुए कथास्थल पहुंचेंगे। कथा के मध्य विभिन्न प्रसंगों के अवसर पर उत्सव मनाए जाएंगे। 23 दिसंबर को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली से मनोज रिया एंड पार्टी के कलाकार विभिन्न भगवान की सजीव झांकियों का मंचन करेंगे। कार्यक्रम में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत मुख्य अतिथि और पाली भैरवधाम के उपासक उगमाराम गुर्जर अध्यक्ष होंगे। कथा के दौरान रोजाना भक्ति कार्यक्रम होंगे। प्रतिदिन कथा का विश्राम होने पर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा।