केकड़ी 5 दिसंबर (पवन राठी)दिवंगत अधिवक्ता घीसालाल प्रजापत निवासी ग्राम आलोली के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के मकसद से बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में अधिवक्ताओ ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता साथियों से सहयोग राशि एकत्रित करने की मुहिम चलाई।इस मुहिम का सभी अधिवक्ताओ द्वारा स्वागत किया और उदार हृदय से अपनी और से सहयोग राशि प्रदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस मुहिम में बार अध्यक्ष राठौड़ के साथ गजराज सिंह कांनावत शिवप्रताप सिंह राठौड़ दिनेश पारीक प्रह्लाद चौधरी अर्जुन सिंह शक्तावत सीताराम कुमावत दसरथ सिंह आदि अधिवक्ता गण थे।