अजमेर / आज दिनांक 3 जनवरी को देवनारायण मंदिर के परिक्रमा मार्ग को अजमेर के प्रशासन द्वारा तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन के बाद मांगो पर सहमति बनी परन्तु मांगे पूरी नही होने तक अजमेर का गुर्जर समाज धरना जारी रखेगा।
प्रमुख मांगे
1. परिक्रिमा मार्ग का पुनः निर्माण
2. लाठीचार्ज की कार्यवाही करने वाले पुलिस व तोड़ने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाही करने
3.धार्मिक स्थल पर शराब के सेवन कर , व जुते पहन कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले दोषियो के खिलाफ कार्यवाही।
धरने पर पूर्व न्यायाधीश किशन गुर्जर, मन्दिर समिति अध्यक्ष हरिराम गुर्जर , मंदिर संघर्ष समिति अध्यक्ष धर्मा राम गुर्जर , प्रभु गुर्जर, श्योजीराम गुर्जर , गोविंद भड़ाना, कालू बजाड़ , राजू गठीला , हरदेव , भवँर खटाना, पप्पू , राजीव भारद्वाज बगरू, पंकज सोनी, अर्पित सोनी आदि मौजूद रहेंगे।
मांगे पूरी नही होंने पर अजमेर बन्द की चेतावनी
यदि प्रशासन द्वारा 2 दिवस में परिक्रिमा स्थल पर पूर्वत निर्माण नही कराया जाता है तो शुक्रवार को आंदोलन के अगले चरण के रूप में अजमेर बन्द का आव्हान किया जाएगा।
किशन गुर्जर : 8955269635
धर्मा राम गुर्जर
अध्यक्ष
मन्दिर संघर्ष समिति ।
मो: 9414489454