केकड़ी(पवन राठी)26 जनवरी के उपलक्ष पर अधिशासी अभियंता कार्यालय अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केकड़ी पर समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डिवीजन लेवल पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया इसमें केकड़ी से फिडर इंचार्ज श्याम लाल मीणा व विनोद सैनी सरवाड़ सब डिवीजन से फारूक इदरीश व कन्हैया लाल जी व सावर सब डिवीजन से नंदकिशोर जी वह मुकेश जी रेगर
को अधिशासी अभियंता श्रीमान अरुण जी जांगिड़ द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया व खंड स्तर पर केकड़ी सबडिवीजन से उपखंड अधिकारी श्रीमान विकास जी पंचोली द्वारा इंजीनियरिंग सुपरवाइजर श्रीमान नाथू लाल जी व दिनेश जी शर्मा को भी सम्मानित किया गया