अजमेर के जाने-माने डॉ.संजीव माहेश्वरी के पिता ओमप्रकाश माहेश्वरी का निधन

*जयपुर में देह पंचतत्व में विलीन, मंगलवार को तिलक नगर स्थित माहेश्वरी स्कूल में होगी तीये की बैठक*

अजमेर के जाने-जाने डॉ. एवं जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसीपल डॉक्टर संजीव माहेश्वरी के पिता *श्री ओमप्रकाश माहेश्वरी (85)* का निधन हो गया है। इनका अंतिम संस्कार जयपुर में कर दिया गया है। *उठावने की बैठक मंगलवार को शाम 5 बजे जयपुर के तिलक नगर स्थित माहेश्वरी स्कूल में होगी।* श्री ओमप्रकाश माहेश्वरी राजस्थान बिजली बोर्ड निगम में फायनेंस कंट्रोलर के पद से रिटायर्ड हुए थे। यह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। आपकी पत्नी एवं डॉ.माहेश्वरी की माताजी सरोज देवी शिक्षाविद है। डॉ. माहेश्वरी अपने परिवार में सबसे बड़े भाई है, इनके छोटे भाई राजीव कोलकता में इंजीनियर, बहन डॉ. राधा एलबीएस कॉलेज जयपुर में वाइस प्रिंसीपल, भाई सौरभ जयपुर में व्यवसायी एवं छोटी बहन विभा शिक्षाविद है। विभा बच्चों को निशुल्क पढ़ाई करवाती है। डॉ.संजीव माहेश्वरी अजमेर संभाग के हजारों मरीजों का निस्वार्थ उपचार कर उन्हें नया जीवन दे चुके है।

error: Content is protected !!