डॉ. द्रोपदी कोली ने किया अजमेर आगमन पर रूबी खान व मुकुल गोयल का भव्य स्वागत

आज दिनांक 13 जुलाई 2024 – राजस्थान प्रदेश सचिव अजमेर प्रभारी श्रीमती रूबी खान और मुकुल गोयल के अजमेर आगमन रोडवेज बस स्टैंड के सामने डॉक्टर द्रोपदी कोली के नेतृत्व में पार्षदों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉक्टर द्रोपदी कोली ने सभी ब्लॉक में मंडल में वार्ड पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का व पार्षदों का परिचय कराया।
इस अवसर पर पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, वसीम खान, आरिफ खान, जावेद खान, नरेश सारवान सहित ईश्वर राजोरिया, चंदन सिंह, मुकेश सबलानिया, कौशल चित्तौड़िया, अंकित घारू, नोरत डेनवाल, मुकेश धनवाल, लक्ष्मी धौलखेड़िया, शमसुद्दीन, विनोद नकवाल, विष्णु, मनोज कोटपाल, पुष्पा ट्रेलर, श्रीमती मधु, वेद चौधरी, मुकेश टेलर, बाबू खान, शाहरुख खान, योगेश शर्मा, मास्टर गंगाराम, चंदू पालीवाल, मनीष सैन, पिंटू बोहरा, महेंद्र ओलानिया, नसरुद्दीन कुरैशी, राकेश, उदय, राजू टोनी, सोना धनवानी इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
मो. 9351329069

error: Content is protected !!