
77 वर्षीय चिश्ती भारत सरकार द्वारा गठित दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष रहे और लंबे समय तक गेगल पंचायत के सरपंच रहे। जनसंघ के समय से भाजपा से जुड़ाव रहा बारी भाजपा अल्संख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी रहे।
उन्हें गंज स्थित चिल्ले पर सुपुर्दे खाक किया गया। उनकी सोयम की फतेहा शनिवार दोपहर 2 बजे दरगाह शरीफ़ आहत ए नूर में होगी