अजमेर 04 अक्टूबर। भूकर चेश्र,टेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में नये नगर निगम के पास, गोकुल ग्रीन अपार्टमंेन्ट, बी-ब्लॉक, पंचशील अजमेर में गुजरात वाले पूज्य गुरूजी श्र, अश्विन पाठक अपने मुखारविंद से विशाल सुंुदरकांड का पाठ शनिवार को हुआ।
ट्रस्ट के प्रदीप चौधश्र, ने बताया कि सभी 2121 आसन के अलावाबगैर आसन के भी भक्तजन सुन्दरकांड पाठ किया। अजमेर स्थित गोकुल ग्रीन अपार्टमेंट के समीप आयोध्या नगश्र, की तरह सजाया गया था, जहां पर पंडाल में पुरूषजन लव-कुश, महिलाएं माता जानकी-उर्मिला-मांडवी-श्रुतकीर्
समन्वयक कंवल प्रकाश ने बताया कि परम पूज्य गुरु जी अश्विन पाठक निशुल्क सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ पिछले 25 वर्षो से भी ज्यादा लगातार देश के विभिन्न राज्यों के शहरों, कस्बों, गावों, कई विदेशों में सामुहिक सुंदरकांड का पाठ आयोजित कर रहे है। अजमेर में यह सुंदरकाठ 9417 वां पाठ हुआ अब तक 9257 दिन से लगातार कर रहे है। अजमेर में पाठकजी के पूर्व में 10 पाठ शहर में तथा जिले में 20 पाठ सुंदरकांड पाठ को आयोजित हो चुके है।
भक्तजनों के लिए आगमन मार्ग नये नगर निगम के सामने प्रवेश द्वार दिया गया जहां पदवेश व जल व्यवस्था, स्वागत कक्ष, मेडिकल की विशेष टीम, स्कूटर, कार पार्किग की समूचित व्यवस्था की गई थी, अंत में मोबाईल की टांर्च जलाकर आरती की जायेगी।
सुंदकाड़ पाठ में प्रदीप चौधरी, कंवल प्रकाश किशनानी, आनंद गोयल, किशन गुर्जर, रमेश अर्ग्रवाल, सत्यनारायण भंसाली, अशोक अग्रवाल, हिमांशु गहलोत, शंकर सिंह राठौड, महेंद्र कुमार तीर्थानी, मयंक दाधीच, अशोक बंसल, अलका गौड़, ज्योति जोशी, बाला मेवाड़ा, दिपिका गौड़, अर्चना पांडे, संजय शर्मा, रूप श्याम सेन, कैलाश अग्रवाल, श्याम संुदर सांखला, कमल किशोर, विनोद गौड, चन्द्रभान प्रजापति, प्रदीप कश्यप, भगवान हाडा, प्रकाश मीणा एडवोकेट, नरेन्द्र खीचड़, अतीश माथुर, मुकेश सोनी, सतीश बंसल, प्रकाश मेहरा, विमल काबरा, चेतन सैनी, डॉ. सुरेश शर्मा, दीपक आमेटा (पार्किग गार्ड व्यवस्था), मनोज सैन, नारायण गुर्जर, मोनू एवं आदेश सेवा समिति, झरनेश्वर समिति, उत्तम पंवार, सुभाष सोनी, गौरव वैष्णव, इंदरचन्द वैश्णव, आशीष वैष्णव, ज्ञानचंद सारस्वत, श्याम शर्मा, मोहन खण्डेलवाल, देवेन्द्र त्रिपाठी, विष्णु अवतार भार्गव, राजेश आचार्य, गिरधारी गुर्जर, प्रकाश मीणा, रमेश एच लालवानी, पुनीत दाधीच, सुरेश टांक, रेशमा भगतानी, सीमा शर्मा, मंजू शर्मा, पारूल शर्मा, ललिता शर्मा, लालटून साहू, किरण मूंदडा, नरेन्द्र जी, दिलीप विष्णु, अमर सिंह, एच.पी. टेंट, रिषभ, एच.पी.टेट, देवेश, विश्व हिन्दू परिषद, भंवर लाल गुर्जर हलवाई, शंकर जी गुर्जर हलवाई, अंशुमन, पुरषोतम तेजवानी, कुलदीप खन्ना, सुभाष चांदना, शैलेन्द्र परमार, राकेश वर्मा, शिवरतन वैष्णव, राजेन्द्र नवाल, अनिल जोशी, किशन वैष्णव, विरेंद्र मोहन सेन, प्रकाश सोनी, श्याम संुदर अग्रवाल, नितराज कच्छावा, अरूण कुमार, सत्यप्रकाश शर्मा, यशोदा जींगर, आशा शर्मा, प्रभा गुप्ता, उमा काकाणी, सुशीला साहू, गंगा सोनी, अनीता नरचल, सीमा सोनी, मानसी मूंदड़ा, अंजू गौड (शर्मा), नम्रता शर्मा, प्रतिमा तोमर, प्रियंका सोमानी, पुष्पा काबरा, सोनिया वर्मा, रुपाल, सुरभि शर्मा, सीमा, बबीता सोनी, प्रेमलता, कुसुम सिसोदिया, अनिता अजणिया, कला विजावत, डिम्पल शर्मा, गायत्री शर्मा, अनिता सोनी, अनिता शर्मा, ममता अरोड़ा, उर्मिला सोनी, मोनिका, राधा जांगिड़, किरण सोनी, पूजा सोनी, मीना अग्रवाल, गुलाब औदिचय, लक्ष्मी चंद, अरुण झांकल, बालेश्वर त्यागी, भंवर सिंह चौहान, श्याम बिजलानी, अमित भूषण, देवीलाल जी जांगिड़, कमलेश पाराशर, नरसिंह बंजारा, कुलदीप रत्नू, शिवरतन सारस्वत, माधवानंद त्रिपाठी सहित 200 भक्त स्वयं सेवकों ने भाग लिया।
अजमेर की विभिन्न संस्थाऐं केशव माधव परमार्थ मण्डल, विश्व हिन्दू परिषद, शांतात्मा व्यास व मेंघीतुलसी किशनानी स्मृति संस्थान, समस्त मानस मण्डल, तुलसी सेवा संस्थान, लखदातार सखी मंडल, केशव माधव कीर्तन मण्डल, हनुमंत शक्ति जागरण, मानव मण्डल पट्टी कटला, झरनेश्वर ट्रस्ट व पंचशील की समितियांे के भक्त स्वयंसेवक ने अपनी सशक्त भूमिका निभाई। मंच संचालन वर्तिका शर्मा व उमेश चौरसिया ने किया।
केशव माधव परमार्थ मंडल ने 2011 में कराया था 5151 आसनांें पर पाठ
केशव माधव परमार्थ मंडल द्वारा 5151 आसन पर विश्राम स्थली पर पाठकजी का पाठ अजमेर में स्व.सुरेश शर्मा जी व उनके सहयोगियों द्वारा किया गया था, जिसमें 20000 से भी ज्यादा श्रद्धालु ने भाग लेकर रिकॉर्ड बनाया था।
किशनगढ़ में होगा पाठक जी का रविवार को पाठ
कल रविवार को 05 अक्टूबर सायं 5ः30 बजे भादू चेश्र,टेबल ट्रस्ट के बैनर तले क्रिस्टल पार्क के सामने, लिंक रोड़, किशनगढ़ आयोजित होगा जिसमें 1111 आसन आरक्षित कर लिये गये है। सनातन परिवार व मानस मंडल किशनगढ़ के कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है।
कंवल प्रकाश
समन्वयक
9829070059