महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के पदाधिकारियों ने आज बड के बालाजी जयपुर पदमपुरा आदि क्षेत्रों के जैन मंदिर के दर्शन कर बाड़ा पदमपुरा में हो रहे भव्य निर्माण कार्यो की प्रसंशा की महावीर इंटरनेशनल मेंन के डिप्टी डायरेक्टर मीडिया प्रचार प्रसार कमल गंगवाल,व अजयमेरु के उपाध्यक्ष विजय पांड्या ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा (बाड़ा) जयपुर में वात्सल्य वारिधि, जिनधर्म प्रभावक,राष्ट्रगौरव परम पूज्य आचार्यरत्न 108 श्री वर्धमानसागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में खड्गासन चौबीसी का भव्यातिभव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव तथा नवनिर्मित शिखर शुद्धि एवं ध्वज कलशारोहण जो कि बुधवार,18 फरवरी से रविवार, 22 फरवरी 26 पंचकल्याणक समारोह में भी अजयमेरु केपदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल द्वारा किए गए सेवा कार्यों से आमजन कोअवगत कराया।इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल डिप्टी डाइरेक्टर मीडिया प्रचार प्रसार कमल गंगवाल,अजयमेरु उपाध्यक्ष विजय पांड्या,मोना जैन , रूबी जैन,देवर्ष गंगवाल आदि मौजूद थे
कमल गंगवाल
डिप्टी डायरेक्टर मीडिया प्रचार प्रसार
महावीर इंटरनेशनल मेन
9829007484*