कोस्टा कॉफ़ी ने भारत में लॉन्च की अपनी ‘कैरेमल नटक्रैकर’ फेस्टिव रेंज छुट्टियों के मौसम में देगी गर्माहट, स्वाद और साथ का एहसास

नई दिल्ली,  नवंबर 2025: कोका-कोला के अंतर्गत आने वाला लोकप्रिय कॉफ़ी ब्रांड कोस्टा कॉफ़ी इस सर्दियों के हॉलिडे सीज़न को और ख़ास बनाने के लिए भारत में अपनी नई ‘कैरेमल नटक्रैकर’ रेंज पेश कर रहा है। पहली बार लॉन्च की गई यह फेस्टिव रेंज गर्मजोशी, स्वाद और साथ बिताए पलों को और यादगार बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है। यह नई रेंज 15 नवंबर से सीमित अवधि के लिए चुनिंदा कोस्टा कॉफ़ी आउटलेट्स और प्रमुख डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी। यह पेशकश ब्रांड की ‘फ्लेवर-फ़र्स्ट’ सोच को और आगे बढ़ाती है तथा ग्राहकों को कॉफ़ी से परे एक संपूर्ण और यादगार अनुभव प्रदान करती है।

छुट्टियों की रौनक को मनाने के लिए तैयार की गई इस रेंज में चार स्पेशल सीज़नल ड्रिंक्स शामिल हैं—कैरेमल नटक्रैकर लाटे, आइस्ड लाटे, फ़्रैप्पे और हॉट चॉकलेट। हर ड्रिंक में स्मूद कैरेमल और नट्स का रिच फ़्लेवर है, जो सर्दियों की आरामदायक शामों और उत्सव भरे गेट-टुगेदर की गर्माहट का एहसास कराता है। इसके साथ एक स्पेशल फेस्टिव ब्लाइंड बॉक्स और ड्रिंक बंडल भी लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 699 रुपये है और जो अत्यंत सीमित मात्रा में इन-स्टोर उपलब्ध रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कोस्टा कॉफ़ी इंडिया के इंस्टाग्राम हैंडल को देखें।

अपर्णा चोपड़ाहेड ऑफ़ फ्रैंचाइज़ इमर्जिंग मार्केट्स (इंडियाएसईए और जापान)कोस्टा कॉफ़ी ने कहा,
“फेस्टिव सीज़न साथ आने, जश्न मनाने और अपनों के साथ यादें बनाने का समय होता है। इसी भावना के साथ हम दोबारा लेकर आए हैं अपने फेस्टिव फ़ेवरेट्स—कैरेमल नटक्रैकर रेंज। यह विशेष रूप से तैयार की गई कलेक्शन हर घूंट में गर्माहट, खुशी और जुड़ाव का एहसास कराती है। भारत में अपनी 20 साल की यात्रा के साथ, कोस्टा कॉफ़ी लगातार उपभोक्ताओं के बदलते स्वाद के अनुसार खुद को विकसित कर रहा है ताकि हर सीज़न और भी यादगार बन सके। इंडलजेंस और कनेक्शन को सेलिब्रेट करने वाला यह ब्रांड जेन-ज़ी और मिलेनियल्स के लिए आज भी फेस्टिव सीज़न की पहली पसंद बना हुआ है।”

कोस्टा कॉफ़ी ने अपनी इस विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए नोएडा के मॉल ऑफ़ इंडिया में अपने नए रूप में डिज़ाइन किए गए आउटलेट का भी अनावरण किया है। यह नया स्टोर आधुनिक, बोल्ड और आरामदायक लुक लिए हुए है, जो भारत में कैफ़े कल्चर को नया आयाम देता है। खुले स्पेस, सौम्य रोशनी और आकर्षक रंग-टोन्स इसे क्विक कॉफ़ी ब्रेक्स से लेकर लंबी बातचीत तक हर तरह की विज़िट के लिए आदर्श बनाते हैं। यहाँ के एक्सपर्ट बारिस्ता अपनी कला और जुनून से हर कप को खास बनाते हैं—जो कोस्टा कॉफ़ी की विशिष्ट पहचान है।

भारत में 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पेश की गई यह फेस्टिव रेंज कोस्टा कॉफ़ी की बढ़ती लोकप्रियता और देश में उसके मजबूत कैफ़े नेटवर्क को दर्शाती है। ब्रांड आज 200 से अधिक लोकेशन्स तक पहुँच चुका है और भारत इसके शीर्ष 5 वैश्विक बाज़ारों में शामिल है।

देशभर के कोस्टा कॉफ़ी आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध यह नई रेंज उपभोक्ताओं को हॉलिडे सीज़न मनाने का एक स्वादभरा, गर्मजोशी से भरा मौका देती है—जहाँ हर कप एक नई खुशी का एहसास कराता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!