भजनपुरा में युवती के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के हवलदार को आरोपी व उसके परिजनों ने बुरी तरह पिट कर कर अधमरा कर दिया। उन्होंने उनकी सरकारी पिस्टल भी छीनने की कोशिश की। भजनपुरा थाना पुलिस ने आरोपी परवीन के खिलाफ युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ व हवलदार की शिकायत पर मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने, हथियार लूटने की कोशिश आदि कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से परवीन व उसके परिवार के सभी सदस्य घर में ताला जड़ भूमिगत हो गए हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक घायल हवलदार करण की तैनाती भजनपुरा थाने में है। पीड़ित 19 वर्षीय युवती गामड़ी गांव की रहने वाली है और डीयू से पढ़ाई कर रही है। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे युवती बाजार से पैदल घर जा रही थी।
गामड़ी एक्सटेंशन के पास सड़क किनारे खड़े परवीन ने अश्लील छींटाकशी की। अनसुना करने पर उसने चुन्नी खींच हाथ पकड़ लिया। परवीन के साथ 6-7 युवक भी थे। हल्का विरोध जताने के बाद युवती हाथ छुड़ा घर की तरफ चल पड़ी। आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद युवती ने 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर दी। थाने से हवलदार करण तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहां युवती को न देखकर उन्होंने फोन कर युवती को मौके पर बुला लिया। युवती ने हवलदार को इशारा कर पहचान करवा दिया कि काले रंग का जैकेट पहने युवक ने छेड़खानी की। युवती को पीछे से आने की बात कहकर करण आरोपी को पकड़ने के लिए आगे चल पड़े। उन्होंने आरोपी को पकड़ उससे पूछताछ शुरू की तो चिल्ला कर उसने पास स्थित अपने घर के सदस्यों को बुला लिया। दो-तीन लोगों ने मिलकर हवलदार की पिस्टल लूटने की कोशिश की और चेहरे आदि पर मार कर खून निकाल दिया। युवती दौड़ कर थाना में जाकर शिकायत कर दी। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी भाग गए। हवलदार को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। वहां वह आइसीयू में उपचाराधीन हैं। शनिवार रात करीब 50 पुलिसकर्मियों ने परवीन के घर व मोहल्ले में छापेमारी की व गली में मार्च किया, लेकिन कोई नहीं मिला। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंचे पुलिस कर्मी पिटे
दक्षिण दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट-एक में युवती के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों की दो मनचलों ने पिटाई कर दी। उन्होंने उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों अमित व रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों सौरव विहार, बदरपुर के रहने वाले हैं। वारदात रविवार शाम साढ़े छह बजे की है। कोटला मुबारकपुर थाने में तैनात सिपाही अशोक पाल व राजू की ड्यूटी बीट नंबर-7, साउथ एक्स पार्ट-एक में थी। मार्केट में बस स्टैंड के पीछे इंदरपाल सड़क किनारे रेहड़ी लगाकर कचौड़ी बेच रहा था। उसके पास आकर दो युवतियां कचौड़ी खाने लगीं। दो मनचले पीछे से आ गए। उनमें एक ने एक युवती को पीछे से छेड़ दिया। विरोध करने पर युवक ने जब उसे घूर कर देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की तब खुद को बचने के लिए वह रेहड़ी पर गिर पड़ी। इंदरपाल की सारी कचौड़ियां जमीन पर फैल गई। युवकों की हरकत पर इंदरपाल ने पास खड़े दोनों पुलिस कर्मियों से शिकायत कर दी। पुलिसकर्मियों ने युवकों से पूछताछ की तो वे इनसे उलझ पड़े व इनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस कर्मियों को गालियां देते व पिटाई करते देख पार्किंग अटेनडेंट ने पब्लिक की मदद से उन्हें बचा लिया।