दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक निशिकांत ठाकुर के बड़े भाई विमलकांत ठाकुर का सोमवार को इलाहाबाद में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
दो दिन पहले ही वह अपने पैतृक निवास (बिहार के सहरसा जिले के पटुआहा गांव) से कुंभ स्नान करने के लिए इलाहाबाद गए थे। वहीं, सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन के समय पत्नी एवं गांव के कुछ लोग उनके साथ थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को इलाहाबाद में होगा।