rapeगुड़गांव। गुड़गांव में बुधवार रात मंदिर परिसर में खड़ी कार में ड्राइवर ने दो बहनों से रेप किया। एक अन्य घटना में पड़ोसी ने चार साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाया। दोनों ही मामलों में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहली वारदात गुड़गांव स्थित शीतला माता मंदिर के पार्किग स्थल में हुई। हैवान बने बोलेरो चालक (46) ने चाकू दिखा आठ व दस साल की बहनों को हवस का शिकार बना लिया। दरिंदे ने छह साल की तीसरी बहन से भी छेड़छाड़ की। आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिवार हिसार का रहने वाला है। वह 22 अप्रैल की रात बोलेरो किराये पर लेकर यहां आया था। माता-पिता बच्चों को वाहन में ही छोड़ माता के दर्शन करने चले गए। तभी ड्राइवर ने हैवानियत दिखाई। आरोपी ने पीड़ित बहनों को इतना डरा दिया था कि उन्होंने आपबीती हिसार स्थित घर जाकर ही माता-पिता को बताई। हिसार पुलिस ने मेडिकल करा जीरो एफआइआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला गुड़गांव पुलिस को सौंप दिया। गुरुवार दोपहर बाद गुड़गांव की सेक्टर पांच थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर रोशनलाल को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया।
थाना प्रभारी सेक्टर पांच हरेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्किग में खड़ी कार में ही आरोपी ने दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने बच्चियों को डराया था कि अगर उन्होंने कुछ कहा तो वह पूरे परिवार को मार देगा। पुलिस ने माता मंदिर की पार्किग में खड़े वाहनों पर नजर रखने की हिदायत पार्किग ठेकेदारों को दी है।