सुरेश रावत का मुस्लिम सहित अन्य समाजों द्वारा स्वागत

a1पुष्कर । पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुरेश रावत ने जिला महामंत्री जीतमल प्रजापति, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भडाणा, गजेन्द्र सिंह रावत श्रवण सिंह रावत, के साथ सोमवार को  बन्दियां, कांकरिया, भुणाबाय, घुघरा, कायड, पदमपुरा, चाचियावास, टिढाणा की ढाणी, भवानी खेडा, नरवर, मानपुरा, छातडी, चादियावास, गेगल, गगवाना, मालियों की ढाणी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जन सम्पर्क किया। श्री रावत के साथ सैकडों भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रिय लोग मौजूद थें। राजस्थान की कांग्रेस सरकार क्षेत्रवासियों ने श्री रावत के पहुचने पर जगह जगह क्षेत्रिय लोगों ने ढोल ढमाकों एवं गाजे बाजों के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के लोगों ने श्री रावत को साफा पहनाया इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा को सम्बोधित करतें हुए श्री रावत ने कहां कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच सालों में पांच सालों में जाति के आधार पर राजनीति की है समाज को समाज से अलग करके अपना वोट बैंक बढाया हैं। लेकिन गांव के लोग अब कांग्रेस की इस नीति को पहचानने लगे है उन्होंने अपील की कि जातिगत राजनीति से उठ कर ग्रामीण इलाकों में विकास करने वाली भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा को भारी बहुमत से जितायें ताकि प्रदेश में एक बार फिर वसुन्धरा के नेतत्रत्व में विकास की गंगा बह सके । गेगल एवं गगवाना  में पहुचने पर अवदुल वाहिद खान एवं मिराज खान ने श्री रावत का 21 किलों फूलों की माला पहना कर स्वागत किया क्षेत्र के अल्प संख्यक लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री रावत ने कहां कि कांग्रेस सरकार में अल्प संख्यकों का कोई भला नहीं हो सका है इससे अल्प संख्यकों का हाथ अब भाजपा के साथ है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में मतदान कर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनानें में सहयोग करें।  इस अवसर पर श्री रावत के साथ पप्पु सिंह गुर्जर, नरपत सिंह रावत, अमित, ज्ञान सिंह रावत, दिनेश चन्द मेलू, नन्दकिशोर गुर्जर, सत्यनारायण बन्साली, रामेश्वर गुर्जर,  सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न समाज के नेता एवं समर्थक मौजूद थें।

error: Content is protected !!