चुनाव पूर्व किए वायदों के प्रति लोकतंत्र में जवाबदेही होती है

sushmaराजसमन्द। लोकसभा प्रतिपक्ष नेता व भाजपा की स्टार प्रचारक सुषमा स्वराज नें भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी के समर्थन मे विशाल आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा चुनाव पूर्व जनता से वायदे करो लेकिन इन्हे पूरा करने के लिए लोक तंत्र मे जवाब देही होती है।
यहा का्ग्रेस सरकार से पूछना चाहती हूँ उन वायदो का क्या हुआ जो पूर्व मे किए थे, उन्होने कहा चार साल तक कुम्भकरण की नीन्द सोये रहे और चुनावी वर्ष देख पीटारा खोल दिया। वे सोमवार को कांकरोली बसस्टोप के पास स्थित द्वारकेश वाटिका में सम्बोधित कर रही थी, उन्होने कहा काग्रेस सरकारने चुनावी वर्ष में पेंशन, मुफ्त दवा, .जांच, और कई रेवड़िया बांटना शुरू कर दिया, कहा यह सिर्फ स्वार्थ और वोट के लिए किया। सुषमा स्वराज ने कहा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री रमनसिंह नें एक रूपये किलो गेहूँ, पांच रूपये में दाले, चरण पादुका पहना कर, अट्ठारह साल की आयु की लड़कियों को एक लाख रूपये देकर लाडली लक्ष्मी योजना, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, वहां कृषि के लिए सात लाख हेक्टेयर सिंचित भूमि थी जो अब पच्चीस लाख हो गई है, पच्चीस लाख तक का लोन जैसी योजनाऐं चल रही है। प्रतिपक्ष नेता सुषमा जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकारे चल रही है। वहा के मुख्यमंत्रीयों नें जनता के बारे मे सोचा, जिसमें युवा किसान बुजुर्ग , महिला, व हर वर्ग के लिए सोचा है। योजना बनाकर उसे अमली जामा पहनाया है। ष्कहा ये पब्लिक है सब जानती है।ष् सुषमा स्वराज नें केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा केन्द्र सरकार नें गरीबी रेखा का माप दण्ड ही बदल दिया । ग्रामीण क्षेत्र में 840 रूपये और शहरी क्षेत्र में 960 रूपये तक प्रतिमाह कमाने वाला व्यक्ति ही गरीबी रेखा मे आता है। इसके उपर एक रूपया ज्यादा हो जाने पर नही आता और योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।
सुषमा स्वराज नें आव्हान करते हुए कहा यह सिर्फ कांग्रेस सरकार का बहकावा है, छलावा है, इसने नहीं आना स्वार्थ से भरी योजना चुनाव बाद बन्द कर दी जायेगी। उन्होने कहा लोगो को मूलभूत सुविधाऐं चाहिए, महंगाई से निजात चाहते है। कांग्रेस नें नारा दिया था कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ, लेकिन कांग्रेस का हाथ उठा,जनता की जेब काटने के लिए। उन्होने केन्द्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, और कॉमन वेल्थ गेम्स घोटाले को कांग्रेस वेल्थ गेम्स बताया और कहा ऐसे बड़े बड़े घोटाले का बोझ महंगाई के रूप में जनता पर पड़ा है। सीमा पर सैनिकों के सिर काटे गये, लेकिन केन्द्र की कमजोर सरकार मौन रही। उन्होने कहा पांचवे वर्ष में मतदाता राजा होता है, बदला लेना है, न बन्दुक न तलवार से एक वोट से बदला लिया जा सकता है। कहाजबसे अशोक गहलोत आये है सब बन्टाढार होगया, इस बन्टाढार कांग्रेस सरकार को सरकार को हटाने का आव्हान करते हुए कहा आपसे निवेदन करने आयी हूँ, अपना मन बनाइये आपके वोट का हकदार कौन है, अपनी आत्मा की आवाज सुनकर भाजपा वसुन्धरा और किरण माहेश्वरी को भारी मतो से जिताने हेतु आव्हान किया।
भाजपा प्रत्याशी व विधायक किरण माहेश्वरी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा संस्कृत के नाम सुषमा का अर्थ सूरज की पहली किरण है।और सुषमा स्वराज प्रदेश मे अंधेरा खत्म करने, कांग्रेस के कुशासन का सुपड़ा साफ करने के लिए आयी है।
विधायक माहेश्वरी ने कहा अटल जी अटल जी ने नदियां जोड़ने की पहल की लेकिन कांग्रेस सरकान नें इस पर विराम लगाया। विधायक माहेश्वरी नें महंगाई बिजली सड़के राजसमन्द झील व कई मूलभूत आवश्यकताओं के संदर्भ में भी बात रखी और एक दिसम्बर को होने वाले मतदान में भारी संख्या में मत व समर्थन करने की भी अपील की
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारम्भ में प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज का भारतीय जनता पार्टी की ओर से भव्य स्वागत किया गया, विधायक किरण माहेश्वरी ने साड़ी ओढ़ाकर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल सिंघवी जिला महामंत्री महेश पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, अन्य पदाधिकारी युवा मोर्चा, सभी मोर्चा प्रकोष्ठों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से सुषमा स्वराज का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया
इन्होने भी सम्बोधित किया – पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, प्रधान देऊ बाई खटीक, उपसभापति अर्जुन मेवाड़ा, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, पूर्व चेयरमेन जगदीश पालीवाल, दिनेशपालीवाल, पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, उदयपुर नप पूर्व सभापति युधिष्टिर कुमावत, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामचन्द्र बागौरा, विधानसभा प्रभारी महेन्द्र कोठारी एडवोकेट हीरालाल देवपुरा, सत्यनारायण पूर्बिया्, प्रजीत तिवारी व अन्य वक्ताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया सभा समापन पर नगर मण्डल अध्यक्ष प्रवीण नन्दवाना नें धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पालीवाल नें किया

error: Content is protected !!