33 केवी की 618 किलोमीटर लाईन बिछाई

avvnl-logo5अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 618 किलोमीटर 65 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक उदयपुर सर्किल में 94 किलोमीटर 80 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 89 किलोमीटर 1 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 67 किलोमीटर 75 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 57 किलोमीटर 40 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 55 किलोमीटर 86 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 55 किलोमीटर 75 मीटर, राजसमंद सर्किल में 46 किलोमीटर, नागौर सर्किल में 40 किलोमीटर 65 मीटर, डूंगरपुर में 35 किलोमीटर 75 मीटर, प्रतापगढ सर्किल में 32 किलोमीटर 80 मीटर, सीकर सर्किल में 24 किलोमीटर 88 मीटर तथा अजमेर शहर सर्किल में 18 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

निगम द्वारा 97 हजार 48 घरेलू कनेक्षन जारी
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 97 हजार 48 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 6 हजार 227 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 90 हजार 821 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 15 हजार 831 कनेक्षन जारी किये गये जबकि सीकर में 11 हजार 863, नागौर में 11 हजार 271, भीलवाड़ा में 10 हजार 904, झुंझुनूं में 10 हजार 241, अजमेर जिला वृत में 10 हजार 129, डूंगरपुर में 6 हजार 206, राजसमन्द वृत में 4 हजार 929, अजमेर शहर वृत में 4 हजार 743, बांसवाड़ा में 4 हजार 430, चितौड़गढ़ में 4 हजार 374 तथा प्रतापगढ़ में 2 हजार 127 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में-
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 6 हजार 174 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 53 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्षन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 8 हजार 293 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 714 कनेक्षन, झुंझुनूं में एक हजार 55, उदयपुर में 982, भीलवाड़ा में 921, नागौर में 787, अजमेर जिला सर्किल में 754, अजमेर शहर वृत में 638, चितौड़गढ़ में 441, डूंगरपुर में 328, बांसवाड़ा में 283, राजसमन्द वृत में 256 तथा प्रतापगढ़ में 134 कनेक्षन जारी किये गये है।

सुरक्षा, दुर्घटना निवारण एवं आपदा प्रबंधन प्रषिक्षण कार्यक्रम सोमवार से
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर जिला वृत में कार्यरत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों का ‘‘सुरक्षा, दुर्घटना निवारण एवं आपदा प्रबंधन’’ संबंधित प्रषिक्षण कार्यक्रम आगामी 23 दिसम्बर (सोमवार) से हाथी भाटा पावर हाउस में प्रारंभ होगा।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि.वृ.) श्री जे.एस.मांजू ने बताया कि प्रषिक्षण आगामी 24 दिसम्बर तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर जिला वृत्त के 25 ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ”सी“ एण्ड ”डी“ श्रेणी के अन्तर्गत तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है।
प्रषिक्षण प्रभारी व कार्मिक अधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता ने बताया कि प्रषिक्षण के दो दिनों में प्रथम दिन प्रषिक्षणार्थियों को बेसिक्स ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, इलैक्ट्रीसिटी पैरामीटर्स, सुरक्षा एवं सुरक्षा उपकरणों का अनुप्रयोग, दुर्घटना के संभावित कारण व निवारण पर प्रषिक्षण दिया जायेगा तथा साथ ही 33/11 के.वी. जी.एस.एस. का भ्रमण कराया जायेगा। दूसरे व अंतिम दिन विद्युत प्रसारण में अर्थिंग का उपयोग, आग से बचाव व आग बुझाने के उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ आपदा प्रबंधन सम्बन्धी प्रषिक्षण योग्य एवं विषेषज्ञ अधिकारियों द्वारा दिया जायेगा। प्रषिक्षण में प्रषिक्षणार्थियों को कोर्स किट व टूल किट भी वितरित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!