पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

beawar samacharब्यावर। एसडीओ भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड स्तरीय पीसीपीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 पी0एम0बोहरा, स्त्राी रोग विशेषज्ञ डॉ0 उर्मिला डागा तथा रेडियोलोजिस्ट डॉ0 साबिर हुसैन आदि ने भाग लिया ।
एसडीओ द्वारा पीसीसीपीएनडीटी समिति सदस्यों से गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक ( लिंग ) चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के प्रमुख प्रावधानों के बारे में चर्चा की गई तथा अधिनियम की अनुपालना पर बल दिया गया। समिति सदस्यों ने इस मौके पर एक नवीन पंजीयन संबंधी तथा एक नवीनीकरण पत्रावली का अवलोकन भी किया । बैठक में एसडीओ भगवती प्रसाद ने कहा कि उनके द्वारा संबंधित चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। अतैव संबंधित चिकित्सा संस्थान के प्रभारी यह सुनिश्चित करलें कि उनके चिकित्सा संस्थान में अधिनियम की मंशानुरूप समस्त जरूरी कार्यवाही करते हुए वैधानिक दिशा-निर्देशों की अनुपालना होरही हैं । यदि निरीक्षण के दौरान संस्थान में शिथिलता अथवा लापरवाही पायी गई तो सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

एसडीएम ने चुनावी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं की बैठक ली
निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने शुक्रवार को उनके कार्यालय में विधान सभा चुनाव 2013 मंे खड़े हुए चुनावी प्रत्याशियों / ऐेजेन्टों के साथ बैठक की तथा उनके द्वारा किये गए चुनाव व्यय केबारे में जानकारी लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया । एसडीएम ने बैठक में उपस्थित हुए पार्टी प्रत्याशियों / एजेन्टों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संबंधित चुनाव किये गए खर्चे संबंधी रिपोर्ट कार्यवाही निर्धारित अवधि में सम्पन्न कर लेने निर्देशित किया ।
बैठक दौरान एसडीएम भगवती प्रसाद ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया कि आगामी 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को अपना नाम मतदाता सूची में लिखवाने अथवा संशोधित कराने हेतु हलके के संबंधित बीएलओ से सम्पर्क साधें। उन्होंने कहा कि विधान सभायी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन करवाने के लिए संबंधित फार्म क्षेत्रा के बीएलओ के अलावा ई-मित्रा आदि से प्राप्त किये जा सकते हैं अथवा निर्वाचन विभाग की वेबसाईट डाउनलोड करके प्राप्त किये जा सकते हैं। कोई मतदाता अगर अपना नाम घर के नज़दीक के बूथ में जुडवाना चाहता है तो उसे फार्म नं. 8(क) भरना चाहिए। यदि मतदाता को किसी प्रकार की दिक्कत हों तो वह नियंत्राण कक्ष ब्यावर के फोन नं. 01462-257132 अथवा चुनाव शाखा कार्यालय ब्यावर के फोन नं. 01462-251150 से सम्पर्क कर किया जा सकता हैै।

नरबदखेड़ा में शनिवार को भी लगेगा भूअवाप्ति अवार्ड शिविर
एनएच 8 से ब्यावर होतेहुए गौमती चौराहा फेारलेन निमाणर््ा हेतु अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के संबंध में गुरूवार व शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम नरबदखेडा में भूमि अवाप्ति अवार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उक्त फोरलेन कंे दायरे में आने वाले ग्राम नरबदखेड़ा, केसरपुरा, गोहाना, सनवा तथा राजियावास के प्रभावित भूमि मालिकों केा मुआवज़ा (अवार्ड) राशि प्रदान किया जाना है। यह शिविर को भी ज़ारी रहेगा। लाभार्थी व्यक्ति को 10 रूपये का स्टाम्पयुक्त सहमति पत्रा, दो फोटो, जमामंदी की नकल, बैंक पास बुक, पहचान पत्रा आदि की फोटो प्रति के साथ लाना आवश्यक है।

बीएलओ 22 एवं 29 दिसम्बर को देंगे मतदान केन्द्र पर ड्यूटी
ब्यावर (103)विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत स्थित मतदान केन्द्रों पर 22 दिसम्बर एवं 29 दिसम्बर को संबंधित बीएलओ उपस्थित रहेंगे एवं मतदानकेन्द्र पर आनेवाले जरूरतमंद मतदाता का मतदातासूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं स्थानान्तरण से संबंधित दावे / आपत्तियां प्राप्त करेंगे। निर्वाचन शाखा कार्यालय ब्यावर के अनुसार इस आशय के आदेश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद द्वारा क्षेत्राधीन बीएलओ को प्रदान किये गए हैं। अतैव जिन मतदाता की आयु अर्हता तिथि एक जनवरी 2014 को ा8 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज़ कराने हेतु अपने क्षेत्रा के संबंधित बीएलओ को प्रपत्रा-6 भरकर मतदान केन्द्र पर ही जमा करवा सकते हैं।

खिल उठे पत्राकारों के चहरे
ब्यावर नगरपरिषद सीमा क्षेत्रा में पत्राकारों के हितार्थ यहां बनायी जाने वाली पत्राकार कॉलोनी ( खसरा नं0 1075 /1) हाईवे सैदरिया में भूखण्डों का आवंटन सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य द्वारा नगरपरिषद कार्यालय परिसर में आयुक्त नगर परिषद ओ0पी0धीधवाल व भूखण्ड आवंटन समिति सदस्यों तथा नगर के गणमान्य पत्राकार बन्धुओं की मौजूदगी में लॉटरी निकाल कर किया गया। ब्यावर में यह पहला अवसर है कि यहां के पत्राकार-बन्धुओं के आवास हेतु भूखण्ड आवंटन करने का प्रयास किया गया। जिससे उनके चेहरे खुशीसे खिल उठे ।
वरिष्ठ पत्राकार घनश्याम वर्मा, रामप्रसाद कुमावत, विमल चौहान, किशन नटराज, तरूण दीप दाधीच सहित अन्य पत्राकार बन्धुओं ने नगर परिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त श्री धीधवाल, उनकी टीम के दुर्गा लाल जाग्रत, भ्ंावरनाथ रावल, श्री कपिल जी, घनश्याम तंवर सहित सम्पूर्ण टीम का शुक्रिया अदा करते हुए पत्राकार के हित में इसे एक अच्छी शुरूआत बताया तथा सभापति व आयुक्त सहित टीम को मालाओं से लाद दिया। // नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त ओ0पी0धीधवाल ने बताया कि प्रथम चरण के तहत भूखण्ड आवंटन लॉटरी के ज़रिये किया जा रहा है ,उनमें सर्वश्री विमल चौहान, राहुल पारीक, हेमन्त साहू, कमल किशोर प्रजापति, संतोष त्रिपाठी, किशन नटराज, मौमीन रहमान, राजेश शर्मा, पदम सोलंकी, कमल जलवानियां, तरूणदीप दाधीच, भगवतदयाल सिंह व महावीर प्रसाद नटराज सहित कुल 13 पत्राकारों जिनकी पत्रावलियां पूर्णतः सही पायी गई है, उन्हें आज भूखण्ड आवंटित कर दिये गए हैं। प्रथम चरण में 27 भूखण्ड आवंटन होने हैं। उन्होंने बताया कि पत्राकारेंा को भूखण्ड आवंटन राज्यसरकार के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप किया जारहा है।

error: Content is protected !!