विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अब 7 जनवरी तक

beawar samacharब्यावर। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की  तिथि बढ़ाकर 7 जनवरी कर दी गई है।  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रान्तर्गत  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने, स्थानान्तरण करवाने  एवं त्राुटियों को  संशोधित  करवाने के लिए आवेदन पत्रा अब 7 जनवरी तक  प्राप्त किये जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि  एक जनवरी 2014 को अर्हता तिथि मानते हुए जो युवा 18 वर्ष के हो गए हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे।  क्षेत्रा के समस्त मतदान केन्द्रों पर 5 जनवरी को विशेष शिविर आयोजित होगा जिसमें उस मतदान केन्द्र के बीएलओ मौकेपर उपस्थित रहकर जरूरतमंद व्यक्तियों  से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने, संशोधित कराने , स्थानान्तरित करवाने संबंधी फार्म  भराने की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।

सात दिवस में पेश करें सक्षम प्राधिकारी ( एसडीएम ) को आपत्ति
ब्यावर। ग्राम नरबदखेड़ा के खसरा नम्बर 735, 736/1 व 736/2 की भूमि अवाप्ति राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 ( ब्यावर – गोमती खण्ड ) फेारलेन सड़क-निर्माण हेतु कीगई है, जिसका अन्तिम अधिनिर्णय अवार्ड सक्षम प्राधिकारी (एसडीएम) ब्यावर केार्ट द्वारा ज़ारी किया गया है। खातेदार रमेशचन्द पदमसिंह मेड़तवाल जाति जैन, निवासी पाली बाजार ब्यावर व गीता देवी पत्नी रमेशचन्द के द्वारा उक्त खसरे की भूमि खरीद की की हुई होने संबंधी दस्तावेज़ सक्षम प्राधिकारी (एसडीएम) ब्यावर को प्रस्तुत कर मुआवज़ा राशि लेने हेतु निवेदन किया गया है।
सक्षम प्राधिकारी एवं एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि उक्त खसरे के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति हों तो वह सात दिवस के भीतर सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है। नियत अवधि में आपत्ति प्राप्त नहीं होने की दषा में उक्त भूमि की मुआवजा राशि का वितरण कर दिया जाएगा।

रखरखाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी आपूर्ति प्रभावित
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33 के.वी. जवाजा लाईन का आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य किये जाने की वज़ह से गुरूवार 2 जनवरी को प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत निगम के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-ाा) केवल चन्द मीणा ने बताया कि गुरूवार 2 जनवरी को 33/11 केवी.जीएसएस: जवाजा, गोहाना, शेखावास, राजियावास, दुर्गावास , काबरा से लाईन निकलने वाले समस्त 11 के.वी. फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

error: Content is protected !!