बी राणावत अजमेर डिस्कॉम के नए एमडी

Bachet Ranawatअजमेर / राज्य सरकार ने गुरुवार को बी राणावत को अजमेर डिस्कॉम का एमडी नियुक्त किया है। राणावत उदयपुर जोन के चीफ इंजीनियर के पद पर नियुक्त थे। राज्य में भाजपा सरकार आते ही किए गए प्रशासनिक फेरबदल के बाद राणावत को अजमेर डिस्कॉम का एमडी बनाया गया है। वह चीफ इंजीनियर, जोनल चीफ इंजीनियर, एसई, टेक्रिलक एडवाइजर सहित विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। पूर्व एमडी पीएस जाट को हटा कर उनके स्थान पर उदयपुर जोन के चीफ इंजीनियर बी राणावत को नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व एमडी पीएस जाट को वर्ष 2008 में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान नियुक्त किया गया था। इसके बाद वह कांग्रेस शासनकाल में लगातार अब तक एमडी रहे। इनका कार्यकाल जून 2014 में समाप्त होने वाला था, इससे पूर्व ही सरकार ने इन्हें उक्त पद से हटा दिया।

२४ घंटे बिजली सप्लाई को प्राथमिकता : नए एमडी बी राणावत ने भास्कर से हुई बातचीत में बताया कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में बिजली की निर्विघ्न सप्लाई ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। तय समय पर सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। सरकार की ओर से लागू योजनाओं पर त्वरित क्रियान्वयन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 26 अप्रैल 1978 को राणावत ने जेईएन कोटा थर्मल से अपने कॅरिअर की शुरुआत की थी।

error: Content is protected !!