निगम द्वारा एक लाख 11 हजार 543 घरेलू कनेक्शन जारी

AVVNL thumbअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. ने चालू वित्तीय वर्ष के दिस बर माह तक एक लाख 11 हजार 543 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्शन में 6 हजार 433 बी.पी.एल. परिवारों को तथा एक लाख 5 हजार 110 कनेक्शन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्शनों में उदयपुर में 17 हजार 769 कनेक्शन जारी किये गये जबकि सीकर में 13 हजार 671, नागौर में 12 हजार 780, भीलवाड़ा में 11 हजार 973, झुंझुनूं में 13 हजार 698, अजमेर जिला वृत में 11 हजार 194, डूंगरपुर में 7 हजार 181, राजसमन्द वृत में 5 हजार 861, अजमेर शहर वृत में 5 हजार 316, बांसवाड़ा में 4 हजार 970, चितौडग़ढ़ में 4 हजार 885 तथा प्रतापगढ़ में 2 हजार 245 घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये।

सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्शन उदयपुर में-
प्रबन्ध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलों के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के दिस बर माह तक 6 हजार 380 परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 53 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है।

अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्शन –
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 9 हजार 485 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्शन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 873 कनेक्शन, झुंझुनूं में एक हजार 307, उदयपुर में एक हजार 97, भीलवाड़ा में एक हजार 34, नागौर में 902, अजमेर जिला सर्किल में 873, अजमेर शहर वृत में 733, चितौडग़ढ़ में 477, डूंगरपुर में 371, बांसवाड़ा में 322, राजसमन्द वृत में 343 तथा प्रतापगढ़ में 153 कनेक्शन जारी किये गये है।

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक एक फरवरी को
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक एक फरवरी शनिवार को दोपहर 12.00 बज़े डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत की अध्यक्षता में निगम के पंचशील स्थित मु यालय भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी।
क पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा ने बताया कि बैठक में वर्ष 2013-14 के कार्यो की समीक्षा, 60 दिवसीय कार्य योजना सहित वितरण हानि, संग्रहण क्षमता तथा ए.टी. एण्ड सी. नुकसान के लिए श्रेणी अनुसार प्रति इकाई लागत में हुई वृद्धि, विद्युत वितरण, ईयूडीआर और एलआर एक्ट, खराब मीटर बदलने की प्रगति, फोटो मीटर रीडि़ंग, राजीव गंाधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

लेखाकार खन्ना सेवानिवृत्त
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. मु यालय पर मु य लेखाधिकारी(राजस्व एवं नियंत्रण) विभाग में कार्यरत लेखाकार श्री रमेश किशोर खन्ना शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। शुक्रवार को मु यालय पर आयोजित समारोह में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आठ प्रकरणों पर सुनवाई
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने शुक्रवार को आठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध चल रहे प्रकरणों की व्यक्तिगत सुनवाई की। इस मौके पर सचिव (प्रशासन) प्रियंका जोधावत भी उपस्थित थी।

2 thoughts on “निगम द्वारा एक लाख 11 हजार 543 घरेलू कनेक्शन जारी”

  1. sir
    mene beawar me anita sankhla w/o kailash chand sankhla ke naam se domestic connection ki file laga rakhi hai sir wo kb tak submit hogi nd uska dimand rupise kitna aynga
    sir ye jankari meri e mail id pr send karne ki karpa kre.
    thankyou.
    my email id-
    [email protected]

  2. इस बारे में आपको निगम में ही संपर्क करना चाहिए

Comments are closed.

error: Content is protected !!