मोटरसाइकिल से चौटग्रस्त हुआ युवक

मोटरसाइकिल से चोटग्रस्त हुआ युवक
मोटरसाइकिल से चोटग्रस्त हुआ युवक

केकडी। एक षराबी के चक्कर मे मोटरसाइकिल सवार युवक के गिरने से चौटग्रस्त हो गया। जानकारी अनुसार पुरानी केकडी निवासी हेमराज पुत्र कैलाष बांभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अजमेरी गेट की तरफ से आ रहा था इसी दौरान गणेष जी के मंदिर के पास एक षरब पीकर लडखडाते हुए पैदल चल रहे व्यक्ति के अचानक आने से मोटरसाइकिल से गिर गया जिससे पास मे ही पडे खंभे की लगने से सिर मे चौट लग गई। घायल होने पर युवक को हाथो हाथ राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने युवक को प्राथमिक उचपार दिया।

लॉयन्स क्लब को 14 अवार्ड मिले

लॉयन्य क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी पुरस्कार प्राप्त करते हुए
लॉयन्य क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी पुरस्कार प्राप्त करते हुए

केकडी। लायन्स क्लब ब्यावर सिटी के तत्वाधान मे ब्यावर मे संभागीय पुरस्कार वितरण समारोह ‘सप्तरंग‘ का आयोजन राजमहल होटल मे किया गया। समारोह मे केकडी लायन्स व लॉयनेय कल्ब को 14 अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष लॉयन हरीष मुन्दडा ने की व मुख्य अतिथि लॉयन्स अतुल मितल थे। मुख्य अतिथि अतुल मितल ने सदस्यो को समर्पित भाव से मानव सेवा कार्य करने का आहवान किया। अतिथियो ने लॉयन्स क्लब अध्यक्ष सीमा चौधरी को आउटस्टैंडिग प्रेसिडेंट ऑफ द रीजन अवार्ड देकर सम्मानित किया। लायनेस क्लब अध्यक्ष रंजना पाठक को एप्रेषियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार लॉयन सचिव कैलाष गर्ग को एक्सीलेंट सचिव,पदम रांटा व पुरुषोतम गर्ग को प्राइड ऑफ रीजन एक्सीलेंट अवार्ड व अरविन्द नाहटा को बेस्ट जॉन चेयरपर्सन अवार्ड से सम्मनित किया गया। समारोह मे केकडी सहित 11 क्लब उपस्थित थे।

हलवाई का हाल बिगड गया बण्यो गजब को षीन..
केकडी। मिश्रीलाल दुबे महिला षिक्षक प्रषिक्षण महाविधालय मे समाजपयोगी व फाग महोत्सव के तीसरे दिन श्री गणेष वन्दना के साथ कार्यक्रम की षुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थानी हास्य गीतकार एवं कवि देवकरण मेघवंषी व विषिष्ठ अतिथि संस्थान निदेषक चन्द्रप्रकाया दुबे थे। षिविर के तीसरे दिन सभी सदनो द्वारा षुभ कामनाओ पर आधारित ग्रेटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे सभी सदनो के प्रतियोगियो ने बढ चढकर भाग लिया कार्यक्रम मे संस्था निदेषक ने अतिथि परिचय करवाया। कार्यक्रम मे लाफटर षो का आयोजन किया गया जिसमे कविता खीडिया,पुजा षर्मा,सरोज चौधरी,सुषीला जाट,विजय लक्ष्मी आदि छात्राध्यापको ने हास्य चुटकले प्रस्तुत किये। हास्य कवि देवकरण मेघवंषी ने लिफ्ट अडचन-खुडचन,नदी और पुल,फेवीकविक दे दी,नरेगा मे बनाया क्या और हास्य गीत हलवाई का हाल बिगड गया बण्यो गजब को षीन तेल समझकर कर गरम दुध में बना रह्यो नमकीन आदि प्रस्तुतियां देकर खुब दाद लुटी। अन्त मे छात्राध्यापिकाओ को षुभकामनाएं देते हुए कहा की एक सफलता पाकर सन्तुष्ठ मत होना,एक षिखर पर पांव और दुसरे पर नजर हो। कार्यक्रम के अन्त मे प्राचार्य अल्का जोषी ने अतिथियो का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम मे रामलाल वर्मा,खेमराज विजय,रमेष चन्द दर्जी,कमलेष षर्मा ने सहयोग प्रदान किया। कल मतदान जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन निषा साहु,पुजा षर्मा ने किया।

युवती ने जहरीली वस्तु का सेवन कर ईहलीला समाप्त की

जहरीली वस्तु के सेवन से मरी युवती
जहरीली वस्तु के सेवन से मरी युवती

केकडी। जहरीली वस्तु का सेवन कर एक युवती ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी अनुसार सांपला निवासी षीतल कुमारी पुत्री भागचन्द मुन्दडा माहेषवरी उम्र 17 वर्ष निवासी सांपला अपने घर पर काम कर रही थी उसी दौरान युवती ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। जहरीली वस्तु के सेवन करने पर परिजनो को मालुम चलने पर युवती को तुरन्त केकडी के राजकीय अस्पताल मे लाया गया जहां उपचार के दौरान दम तोड दिया। परिजनो ने बताया की कल भीलवाडा मे बीए की परीक्षा देकर दादाजी के पास घर आई थी। युवती की मौत पर परिजनो ने किसी प्रकार का षक जाहिर नही किया। उन्होने बताया की बच्ची ने अचानक ही जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। परिजनो ने किसी भी प्रकार की पुलिस कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। परिजनो ने लडकी के पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। -मनोज गुर्जर

error: Content is protected !!