पूर्व दीवान के पोतों ने नजराने में हक के लिए लिखी चिट्ठी

Dargaah 18अजमेर / ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के पूर्व दीवान इनायत हुसैन के पोतों ने ख्वाजा साहब की दरगाह में आने वाले नजराने में हक के लिए जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश करते हुए दरगाह नाजिम को भी चिट्ठी लिखी है। हवेली दीवान साहब दरगाह शरीफ निवासी सैयद सोलत हुसैन अली खां के पुत्र डॉ सैयद सलाहुद्दीन एवं सैयद जमालुद्दीन ने बुधवार को दरगाह कमेटी के नाजिम को लिखे पत्र में कहा है कि 13 नवंबर 13 को उच्च न्यायालय ने दरगाह में आने वाले नजराने को तकसीम करने संबंधी निर्देश दिए थे। उस आदेश को उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम रूप से यथावत रखते हुए सैयद गुलजार हुसैन की एसएलपी बहस के लिए रख दी है। इन्होंने लिखा है कि दरगाह ख्वाजा साहब एक्ट के मुताबिक दरगाह दीवान को जागीरात के एवज में 200 रुपए एंडोमेंट में से दिया जाना तय पाया है। नियम के मुताबिक महफिलों की सदारत दीवान साहब करें परंतु परंपरागत धार्मिक नजराना समस्त खानदान में तकसीम होता रहा है। चूंकि जागीरात की जमीन तमाम खानदान में मुस्लिम विधि के अनुसार तकसीम होती रही एवं अब भी तकसीम होना आवश्यक है।

सैयद जमालुद्दीन
सैयद जमालुद्दीन

पत्र में यह भी लिखा है कि ख्वाजा साहब के वंशजों का कभी भी रिप्रजेंटेंशन नहीं हुआ है लेकिन उनका विवरण विभिन्न दरगाह इंक्वायरी रिपोर्ट में है। इनका कहना है कि उनके दादा सैयद इनायत हुसैन सन 1948-58 तक सज्जादानशीन रहे हैं तथा इन्होंने ने भी वंशजों के हित में अदालत में वाद दायर किया था। इनके फोत हो जाने पर प्रार्थीगण के पिता सैयद सौलत हुसैन 1975 तक सज्जादानशीन के पद पर रहे है। इस प्रकार डिक्री के तहत प्राप्त होने वाले सभी चढ़ावे को मुस्लिम विधि एवं सूफी परंपराओं के अनुसार प्रार्थीगण व ख्वाजा साहब के अन्य वंशज भी नजराने में से हक व हिस्सा प्राप्त करने के अधिकारी है। इन्होंने आरोप लगाया है कि डिक्रीदार के रूप में प्रार्थीगण व अन्य किसी को जानबूझ कर पक्षकार नहीं बनाया गया जबकि दीवान सैयद आले हुसैन रसूल अली खान के विरासत एवं वंशज में आते थे। दोनों भाइयों ने नाजिम को दिए पत्र में लिखा है कि इस संबंध में जिला न्यायालय में इजराय संख्या 8 /2000 में अपनी ओर से पक्षकार बनाने की दरख्वास्त लगा रखी है।
Syed Jamaluddin, S/o Diwan Syed Soulat Hussain 
Haveli Diwan Sahib 
Dargah Sharif, Ajmer
Mob. 9214070045, 9829270045

error: Content is protected !!