रूपाहेली में जनसुनवाई एवं विद्युत चौपाल 27 को

बी. राणावत
बी. राणावत

अजमेर। उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा 27 मई मंगलवार को प्रात: 11 बजे रूपाहेली (भीलवाड़ा) में 33 के.वी. सब स्टेषन पर जनसुनवाई एवं विद्युत चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जहां निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे।
उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत चौपाल का आयोजन प्रति मंगलवार किया जा रहा हैं। रूपाहेली (भीलवाड़ा) में यह विशेष चौपाल होंगी जहां निगम के प्रबंध निदेशक स्वयं उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनेंगे। चौपाल में विधायक, प्रधान एवं संबंधित जनप्रतिनिधि भी भाग लेगें। चौपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को चौपाल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी 10 विद्युत चौपालें
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 27 मई मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चौपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री डी. एन. जांगिड ने बताया कि यह विद्युत चौपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मु यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चौपालें मंगलवार 27 मई को गोविन्दपुरा, खरवा, दुर्गावास, दादिया, रलावता, नसीराबाद, टांटोटी, कालेड़ा कृष्णगोपाल, नांदसी एवं मेहरूंकला के सहायक अभियंता क्षेत्र में लगेगी। चौपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चौपालें:-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री एस. एस. मीना ने बताया कि मंगलवार 27 मई को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चौपाल 33 केवी सबस्टेशन नरवर पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेषन कड़ेल पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चौपाल 33 केवी सब-स्टेशन भांवता पर आयोजित होगी।

निगम द्वारा एक लाख 99 हजार 844 कनेक्शन जारी
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 में विभिन्न श्रेणी के कुल एक लाख 99 हजार 844 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक घरेलू विद्युत कनेक्शन एक लाख 58 हजार 625 है।
घरेलू कनेक्शन जारी-
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल एक लाख 58 हजार 625 घरेलू कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया है। जारी किए गए घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 24 हजार 901 जारी किए गए है जबकि झुंझुनूं में 21 हजार 249, नागौर में 19 हजार 897, सीकर में 17 हजार 979, भीलवाड़ा में 15 हजार 657, अजमेर जिला सर्किल में 15 हजार 426, डूंगरपुर में 10 हजार 904, राजसमंद में 8 हजार 351, अजमेर शहर में 7 हजार 546, बांसवाड़ा में 7 हजार 424, चितौडग़ढ़ में 6 हजार 346 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 945 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
अघरेलू कनेक्शन –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल 13 हजार 541 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन सीकर सर्किल में 2 हजार 544 जारी किए गए है जबकि उदयपुर में एक हजार 841, झुंझुनूं में एक हजार 764, भीलवाड़ा में एक हजार 433, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 282, नागौर में एक हजार 240, अजमेर शहर में एक हजार 51, चितौडग़ढ़ में 580 डूंगरपुर में 573, राजसमंद में 521, बांसवाड़ा में 503 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 209 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
22 हजार 421 कृषि कनेक्शन जारी-
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 में कुल 22 हजार 421 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानो को राहत प्रदान की है। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में अनुसूचित जाति के 4 हजार 530 कृषकों को, फार्म हाऊसिंग के 200, ड्रीप योजना के 2 हजार 549 तथा केशवबाड़ी के 30 कनेक्शन है। सर्वाधिक कनेक्शन डूंगरपुर में 3 हजार 537 कनेक्शन जारी किए गए हैं जबकि उदयपुर सर्किल में 3 हजार 500, भीलवाड़ा में दो हजार 673, चितौडग़ढ़ में दो हजार 613, बांसवाड़ा में दो हजार 235, प्रतापगढ़ सर्किल में दो हजार 146, सीकर में एक हजार 838, झुंझुनूं में एक हजार 262, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 68, राजसमंद में 922, नागौर में 585 तथा अजमेर शहर में 42 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।
औद्योगिक कनेक्शन-
निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 में एक हजार 814 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए है। जिनमें एक हजार 114 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 508 मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 192 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए। उन्होंने बताया कि जारी किए गए कनेक्शनों में अजमेर जिला सर्किल में 323, नागौर में 282, उदयपुर में 232, भीलवाड़ा में 226, राजसमंद में 217, सीकर में 168, चितौडग़ढ़ में 87, अजमेर शहर में 86, झुंझुनूं में 69, डूंगरपुर में 66, बांसवाड़ा में 38, तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 20 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 2897 कनेक्शन-
प्रबंध निदेशक श्री बी. राणावत ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल दो हजार 897 कनेक्शन जारी किए गए है। जिसमें सीकर में 905, झुंझुनूं में 752, नागौर में 598, भीलवाड़ा में 245, अजमेर जिला सर्किल में 236, चितौडग़ढ़ में 68, अजमेर शहर में 37, उदयपुर में 28, राजसमंद में 19, बांसवाड़ा में 5 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 4 कनेक्शन जारी किए गए है।
प्रबंध निदेशक ने बताया इन कनेक्शनों के अतिरिक्त 379 मिश्रित लोड कनेक्शन तथा 167 स्ट्रीट लाईट कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

error: Content is protected !!