चौपाल मे अव्यवस्था पर ग्रामिणो का आकोष फूटा

IMG_1166-शंकर खारोल- / सूरजपुरा / ग्राम पंचायत रामपाली के राजस्व गाव सूरजपुरा व डोराई मे सम्पर्क समस्या समाधान षिविर लगाकर सोमवार को चोपाल मे सेक्टर प्रभारी सरवाड तहसीलदार जगदीष प्रसाद ने ग्रामिणो की समस्या सुनी। ग्रामिणो ने सेक्टर प्रभारी तहसीलदार बेरवा के समक्ष पेयजल व्यवस्था पर आक्र्रोष जताते हुए बताया कि कस्बे मे सात दिनो बाद आज पानी उपलब्ध हुआ । जलदाय विभाग के कमचारियो की लापरवाही के चलते पानी की समय पर सुचारू रूप् से नही होती है। पानी के लोगो दर भटना पडता है। हैडपम्प के खराब होने से पानी के लिए भकना पडता है।तहसीलदार ने दूरभास पर जलदाय विभाग के सहायक अभियन्ता को अवगत कराते हुएषीघ्र ही समस्या का समाधान करने को कहा। ग्रामिणो ने चारागाह भूमि पर दबग लोगो द्वारा अतिक्रमण करने पर आक्रोष जताते हुए चारागाह के सीमाकन कराने की मा्रग की। इस दोरान ग्रामिणो ने विधालय की अव्यवस्था पर गहरा आकगोष जताते हुए बताया कि विधालय मेषौचालय के टुटटे हुए होने से षिक्षिकाए व बालिकाओ को खुले मे षोच करना पड रहा है।विधालय कीचारदीवारी की जगह जगह से टूटने से बिखर गई है व विधालय के बाहर गहरा खड्डा खुद्दा हुआ होने से हादसो की आषंका बनी रहती है।विधालय के कमरे के जर्जर होने,दरवाजे खिडकिया टुटने व खेल प्रागण मे विधालय भवन का जर्जर होना ,खेल प्रागण कोषोचालय व असमाजिक तत्वो कीषरणास्थली बनना,चारदिवारी का पुरा बना नही होना,अध्यापको का समय पर नही आना,समय से पूर्व जाना,षिक्षण स्तर गिरना ,सहित कस्बे मे बिना मुण्डेर के खुले कुए की मरम्त व ढकने ,खराब बोरिग को ठीक कराने,नाले की बारिस से पूर्व सफाई,नालियो का निर्माण,बाालाजी से प्रतापपुरा सडक तक सम्पर्क सडक का निमार्ण,स्वीकृत पेषनधारियो की बन्द पेषनो को चलाने,बीपीएल के सर्वे मे नाम जुडवाने,विधुत विभाग के लटकते तारो को खिचवानेकीमाग करते हुए समस्याओ से अवगत कराते हुए लिखित मे षिकायते दर्ज करवाई। इस दोरान सरपंच सुभास बियाणी,पटवारी धर्मेन्द्र पहाडिया,गिरधावर रमेष टाक,वार्ड पंच सायरी देवी सहित ग्रामिण मोजूद थे।

स्कुल स्तरीय बेठक अम्बापुरा सूंपा मे सम्पन
अजमेर प्रौढ षिक्षण समिति अजमेर द्वारा संचालित किषोर किषोरियो की षिक्षा और विकास परियोजना के तत्वाधान मे जालिया संकुल की सकुल स्तरीय समीक्षा व नियोजन बेठक समीपर्ती ग्राम अम्बापुरा सूंपा मे सम्पन्न हुई।परियोजना समंन्वयक सावर लाल पुरोहित,सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद मेघवंषी,फिल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर ने बताया कि बेठक मे प्रेरणा केन्द्र प्रभारी द्वारा अपने केन्द्र पर मई माह मे किए गए कार्यो का प्रस्तुतिकरण दिया गया । कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी माह का नियोजन तैयार किया गया।सतत षिक्षा प्रभारी रघुवीर प्रसाद ने प्रेरणा केन्द्र पर षिक्षा से वंचित ,डृॉपआउट व स्कुल मे अध्यनरत किषोर किषोरियो पर जुडाव बढाने के प्रभारियो को निद्रेष दिए।समन्वयक सावर लाल पुरोहित ने आगामी माह मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा संगठन इमदाद के वार्सिक उत्सव युवा मेला मे युवा मंचो से अधिक अधिक युवाओ को नामाकित कर युवा मेला जोडने के प्रभारियो को निद्रेष दिए।फिल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर ने 12 जून से इन्द्रपुरा मे पन्द्रह दिवसीय आवासीय लघु अवधि डॉपआउट किषोर षिविर मे डापआउट किषोरो को षिविर मे जोडने के निद्रेष दिए। बेठक के बाद प्रेरणा केन्द्र अम्बापुरा व प्रेरणा केन्द्र गोपालपुरा सापला मे केन्द्र का जुडाव मे वृद्वि के लिए घर घर जाकर अभिभावको से सम्पर्क कर केन्द्र पर पढने भेजने के लिए प्ररित किया। इस दोरान सतत षिक्षा केन्द्र प्रभारी रघुवीर प्रसाद ,समन्वयक सावर लाल पुरोहित,फिल्ड कार्यकर्ता सरोज कवर,प्रतापपुरा प्रेरणा केन्द्र प्रभारीषंकर खारोल,अम्बापुरा संूपा प्रेरणा केन्द्र प्रभारी दामोदर प्रसाद ,सापला प्रेरणा केन्द्र प्रभारी मीता मण्डल,गोपालपुरा सापला प्रेरणा केन्द्र प्रभारी भैरू लाल माली,भील बस्ती सरवाड प्रेरणा केन्द्र प्रभारी सत्यनारायण राव आदि मोजूद थे।

error: Content is protected !!