वर्धमान के रंग में रंगी धर्मनगरी किशनगढ़

आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ ने किया मंगल प्रवेश, अगवानी में उमड़ा जैन समा
2145मदनगंज-किशनगढ। धर्म व तपोभूमि किशनगढ़ में आचार्य वर्धमान सागर महाराज के रविवार को ससंघ मंगल प्रवेश पर सकल जैन समाज ने भारी उत्साह और जोश के साथ उनकी अगवानी की। 16 वर्षो बाद आचार्य श्री ससंघ के मंगल प्रवेश पर जैन समाज में विशेष उत्साह देखा गया। जयपुर रोड स्थित आचार्य शांतिसागर स्मारक से प्रस्थान कर किशनगढ नगर में प्रवेश करने पर जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी चौराहे पर सकल दिगम्बर जैन समाज ने आचार्य श्री की भव्य अगवानी की और जूलुस के रूप में नगर में प्रवेश करवाया गया। जूलुस में घोडों व हाथियों पर जैन भक्त हाथों में जैन धर्म की पताकाऐं लिये चल रहे थे वहीं बैण्ड की मधुर स्वर लहरियों पर श्रद्वालुगण नाचते गाते चल रहे थे। जूलुस में महिलाऐं केसरिया वस्त्रों में कलश धारण किए थी वहीं पुरूष घ्वल वस्त्र पहने साथ चल रहे थे। आचार्य श्री को जुलूस के रूप में इन्द्रा कालोनी, आदिनाथ कालोनी, मदनगंज चौराहा, मुनिसव्रतनाथ मंदिर, औसवाली मौहल्ला , आदिनाथ मदिर होते हुए सिटी रोड स्थित जैन भवन लाया गया इस दौरान जगह जगह शहरवासियों ने आचार्यश्री का पाद प्रक्षालय व आरती करते हुए अभिनन्दन किया। जुलूस जैन भवन में पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गया। धर्मसभा का शुभारम्भ सुरेन्द्र दगडा एव कमल रावंका ने मंगलाचरण से किया। कार्यक्रम में आचार्य शांतिसागर महाराज के चित्र का अनावरण धीरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, देवेन्द्र कुमार, महावीर प्रसाद, एवं दीप प्रज्वलित सुमित कुमार, जंयति जैन, शरद जैन, इन्द्र चंद, भूपेन्द्र कुमार, गिरीराज, मूलचंद लुहाडिया, भागचंद बोहरा, राजेन्द्र वैद, राजकुमार दोसी ने किया। आचार्य वर्धमान सागर महाराज का पाद प्रक्षालन का सौभाग्य आर के मार्बल के कंवरलाल, महावीर प्रसाद, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, विमल कुमार पाटनी, संजय पुनित पापडीवाल, मूलचंद लुहाडिया, भागचंद बोहरा, रतनलाल, राजेन्द्र कटारिया का मिला। आचार्य श्री को शास्त्र भेंट शरद कुमार, रमेश चंद, महावीर प्रसाद, मांगीलाल, मीठालाल, रतनलाल, राजकुमार मणीलाल ने किया। कार्यक्रम मे आचार्यश्री का पूजन किया गया। कार्यक्रम में वर्धमान नगर सुमेर क्लब में 25 से 29 जून तक आयोज्य आचार्य पदारोहण रजत किर्ति चारित्र महोत्सव की पत्रिका का विमोचन आचार्य श्री के सानिध्य में किया गया। पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि राजस्कान सरकार के सहकारिता मंत्री अजय सिंह, विधायक भागीरथ चौधरी, आर के मार्बल के चैयरमेन अशोक पाटनी, अनिता कटारिया ने किया। कार्यक्रम में आचार्य श्री के कुण्डलपुर से किशनगढ के मध्य विहार के दौरान दी गई उत्कृष्ठ सेवाओं के लिये भागचंद सेठी, गज्जू भैया, सिद्वा दीदी, दीपचंद, महावीर प्रसाद, कैलाश चंद काला, सोहनलाल कासलीवाल, बाबूलाल विमल चंद, सुरेश ठोल्या, शांतिलाल, अशोक कुमार जैन, संतोष बाई काला, शकुन्तला देवी, तारादेवी सोनी, सुरेखा देवी, संजय पुनित पापडीवाल, कवंरलाल अशोक बोहरा, महावीर प्रसाद पाटनी, पारस मल पांडया, विजय कासलीवाल, उमराव मल गोधा, सुन्दर, महावीर प्रसाद का समाज की ओर से सम्मान किया गया।
भावुक हुए पाटनी- आचार्य श्री जब आर के कम्यूनिटी पहुंचे तो वहां आर के मार्बल परिवार पलक-पावड़े बिछाये उनकी अगवानी की तब आचार्य श्री कम्यूनिटी के अन्दर प्रवेश किया तो आर के परिवार के अशोक पाटनी भावुक हो गये और उनकी आंखे नम हो गई। आर के परिवार ने आचार्य श्री का पाद प्रक्षालय व आरती कर अभिनन्दन किया।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!